Dividend Stocks: अगस्त के पहले हफ्ते में डिविडेंड और बोनस शेयर बांट रहीं ये 10 कंपनियां, चेक करें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: अगस्त के पहले हफ्ते में Ceat, Nestle, Britannia समेत 10 बड़ी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर देने जा रही हैं। ऐसे में इनके स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor India ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: अगले हफ्ते ( 4 से 8 अगस्त) कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं। इन स्टॉक्स में हलचल भी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि कौन-सी 10 कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने वाली हैं और उनकी रिकॉर्ड डेट क्या हैं।

Ceat

टायर निर्माता कंपनी Ceat ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 8 अगस्त तय की गई है।


Blue Dart

कूरियर और लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली Blue Dart ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक बुधवार, 6 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

Nestle India

मैगी बनाने वाली दिग्गज FMCG कंपनी Nestle India 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त को तय की गई है।

Bayer Crop

एग्रोकेमिकल क्षेत्र की MNC कंपनी Bayer Crop ₹35 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को तय किया गया है।

Automotive Axles

ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर Automotive Axles ₹30.5 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 5 अगस्त तय की गई है।

Britannia Industries

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Britannia ने ₹75 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट सोमवार, 4 अगस्त को है।

ESAB India

ESAB India ₹42 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है और इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 7 अगस्त को होगा।

Lumax Industries

Lumax Industries ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड की पेशकश कर रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 7 अगस्त तय किया गया है।

Stocks to Watch: सोमवार 4 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Hyundai Motor India

देश का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी Hyundai Motor India ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। यह स्टॉक मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

Benares Hotels

Tata Group की होटल कंपनी Benares Hotels ₹25 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित कर चुकी है। यह स्टॉक भी मंगलवार, 5 अगस्त से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 03, 2025 4:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।