Stocks to Watch: सोमवार 4 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार, 4 अगस्त को शेयर बाजार में 15 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें तिमाही नतीजों, नए ऑर्डर्स और मैनेजमेंट बदलावों के चलते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
Stocks to Watch: रेलटेल को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL से 166.38 करोड़ रुपये का एडवांस वर्क ऑर्डर मिला है।
Stocks to Watch: सोमवार 4 अगस्त को शेयर बाजार में निवेशकों की नजर 15 बड़े स्टॉक्स पर रहेगी। तिमाही नतीजों, नए प्रोजेक्ट्स, मजबूत ऑर्डर बुक और मैनेजमेंट बदलाव जैसी खबरों के चलते इन शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें MCX, Tata Power, ITC Ltd, RailTel जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए उन सभी स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
MCX
MCX ने जून तिमाही में दमदार नतीजे दिए। शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 49.9% बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 28.2% बढ़कर 373 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसकी वजह डेरिवेटिव एक्टिविटी का बढ़ना रहा। बोर्ड ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी ताकि शेयर की कीमत निवेशकों के लिए सुलभ हो।
GR Infraprojects
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का Q1FY26 शुद्ध मुनाफा 57% बढ़कर 244 करोड़ रुपये पहुंच गया। रेवेन्यू 2.1% घटकर 1,988 करोड़ रुपये रहा। कमजोर रेवेन्यू के बावजूद कंपनी ने बेहतर मार्जिन दिखाया है।
Tata Power
टाटा ग्रुप की प्रमुख इंटीग्रेटेड पावर कंपनी ने जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 6.2% बढ़ाकर 1,262.3 करोड़ रुपये दर्ज किया। राजस्व 4.6% बढ़कर 18,035 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का संचालन स्थिर गति से बढ़ता दिखा।
Dilip Buildcon
दिलीप बिल्डकॉन के RBL Bank के साथ ज्वाइंट वेंचर को 1,503.6 करोड़ रुपये के गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए लोवेस्ट बिडर घोषित किया गया। इस प्रोजेक्ट में एक वायाडक्ट, 14 एलिवेटेड स्टेशन और मेट्रो कॉरिडोर के अहम हिस्सों में अंडरपास बनाना शामिल है।
Federal Bank
केरल स्थित फेडरल बैंक का Q1FY26 का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% घटकर 861.8 करोड़ रुपये रह गया, जो अनुमान से कम है। एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई, जहां GNPA बढ़कर 1.91% और नेट NPA 0.48% तक पहुंच गया।
Narayana Hrudayalaya
हेल्थकेयर कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.3% घटकर 192.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 15.4% बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 10.8% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मार्जिन 24.8% से घटकर 23.8% पर आ गया।
ABB India
ABB India का मुनाफा सालाना आधार पर 20.7% घटकर 351.7 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 27% घटकर 441 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन घटकर 13% पर आ गए। फॉरेक्स उतार-चढ़ाव और कुछ एकमुश्त कारणों से मुनाफे पर दबाव रहा। बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 9.77 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।
ITC Ltd
FMCG दिग्गज ITC का पहला तिमाही प्रदर्शन मिला-जुला रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 20.6% बढ़कर 19,749 करोड़ रुपये पहुंची, जो अनुमान से ज्यादा रही। EBITDA 2.9% बढ़कर 6,261 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मार्जिन घटकर 31.7% रह गया, जो पिछले साल के 37% और विश्लेषकों के अनुमान से काफी कम है। इसकी वजह पत्तेदार तंबाकू की बढ़ी हुई लागत रही। शुद्ध मुनाफा 4,912 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।
RailTel
पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनी रेलटेल को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL से 166.38 करोड़ रुपये का एडवांस वर्क ऑर्डर मिला है। यह सर्विस आधारित काम है, जिसे 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना है।
LIC Housing Finance
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.4% बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,306 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7% बढ़कर 7,233 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4% बढ़कर 2,076 करोड़ रुपये रही।
PNB Housing Finance
हाउसिंग कंपनी ने 2 अगस्त 2025 से बड़े मैनेजमेंट बदलाव किए हैं। जतुल आनंद को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (नॉन बोर्ड) बनाया गया है, जो प्राइम और इमर्जिंग बिजनेस संभालेंगे। वहीं, वल्ली सेकर को चीफ बिजनेस ऑफिसर - अफोर्डेबल बिजनेस नियुक्त किया गया है। कंपनी के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी ने 31 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
Delhivery
Delhivery का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़कर 91 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 54 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय 6% बढ़कर 2,294 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 2,172 करोड़ रुपये थी। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.89% चढ़कर 429.05 रुपये पर बंद हुआ।
M&M
M&M ने जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन और Isuzu Motors Limited से Isuzu Ltd. (SML) में 58.96% हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा कंपनी की भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस अधिग्रहण के बाद M&M अब SEBI के टेकओवर नियमों के तहत SML के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर लाएगी।
PC Jeweller
PC Jeweller ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 4.5% की बढ़त के साथ 161 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 154 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 80.8% उछलकर 725 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 401 करोड़ रुपये थी।
Shakti Pumps
Shakti Pumps का Q1FY26 शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.5% बढ़कर 96.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 92.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 9.7% बढ़कर 632 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 568 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।