Federal Bank June Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा स्टैंडअलोन बेसिस पर 861.75 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 1009.53 करोड़ रुपये से 14.6 प्रतिशत कम है। कुल स्टैंडअलोन इनकम सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 7799.61 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 7246.06 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 6243.32 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 5745.15 करोड़ रुपये के थे। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1556.29 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 1500.91 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 1.96 प्रतिशत बढ़कर 2336.83 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 2291.98 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 2.94 प्रतिशत दर्ज किया गया।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो जून 2025 तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 4669.66 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA रेशियो भी कम होकर 1.91 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले ग्रॉस NPA 4738.35 करोड़ रुपये और ग्रॉस NPA रेशियो 2.11 प्रतिशत था। नेट NPA कम होकर 1157.64 करोड़ रुपये और नेट NPA रेशियो 0.48 प्रतिशत पर आ गया। जून 2024 तिमाही में नेट NPA 1330.44 करोड़ रुपये और नेट NPA रेशियो 0.60 प्रतिशत था।
जून 2025 तिमाही में फेडरल बैंक के डिपॉजिट एक साल पहले से 8.03 प्रतिशत बढ़कर 287436.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले इसी तिमाही में डिपॉजिट 266064.69 करोड़ रुपये के थे। नेट एडवांसेज 220806.64 करोड़ रुपये से 9 प्रतिशत बढ़कर 241204.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
शुक्रवार, 1 अगस्त को फेडरल बैंक का शेयर BSE पर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 195.95 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 48100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 45 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 1 महीने में 10 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।