Credit Cards

इन 10 मिडकैप शेयरों पर घटा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, बेचकर निकले बाहर, कहीं आपने तो नहीं खरीदा?

Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) अपने हालिया शिखर से करीब 5% लुढ़क गया है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निकासी, मिड-और स्मॉल-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन और भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम भी सितंबर महीने के दौरान कई मिडकैप शेयरों से बाहर निकल गए

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Mutual Funds: सितंबर महीने के दौरान इंडस टावर्स से 32 म्यूचुअल फंड स्कीमें बाहर निकली हैं

Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) 26 सितंबर 2024 के अपने शिखर करीब पांच प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी मिडकैप 150 TRI में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निकासी, मिड-और स्मॉल-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम भी सितंबर महीने के दौरान कई मिडकैप शेयरों से बाहर निकल गए। यहां उनकी ओर से सबसे अधिक बेचे जाने वाले 10 मिडकैप स्टॉक के बारे में जानकारी दी गई।

फंड मैनेजरों ने इन शेयरों में को बेचने का फैसला शायद इसलिए किया होगा क्योंकि स्टॉक अपने इन-हाउस टारगेट प्राइस पर पहुंच गए होंगे, या बदली परिस्थिति में अब ये स्टॉक उनके लिए अनअट्रैक्टिव हो गए होंगे या फंड मैनेजर को इनकी जगह दूसरे स्टॉक में अधिक उछाल की संभावना दिख रही होगी। (आंकड़े 30 सितंबर 2024 तक के हैं। स्रोत: ACEMF)

1. इंडस टावर्स (Indus Towers)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 32


किसने बेचा?: कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज और महिंद्रा मैनुलाइफ लार्ज एंड मिड कैप, और अन्य

2. ऑयल इंडिया (Oil India)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 14

किसने बेचा?: केनरा रॉब मिड कैप, डब्ल्यूओसी लार्ज कैप और अन्य

3. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 12

किसने बेचा?: इन्वेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर, सुंदरम लार्ज एंड मिड कैप, और अन्य

4. इंडियन बैंक (Indian Bank)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 12

किसने बेचा?: बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टी कैप, एचएसबीसी स्मॉल कैप और अन्य

5. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 11

किसने बेचा?: आईटीआई मिड कैप और यूनियन मिडकैप, और अन्य

6. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 9

किसने बेचा?: टाटा लार्ज एंड मिड कैप, बड़ौदा बीएनपी पारिबा ईएलएसएस टैक्स सेवर, और अन्य

7. बैंक ऑफ इंडिया (BoI)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 9

किसने बेचा?: आदित्य बिड़ला एसएल प्योर वैल्यू, एलआईसी एमएफ मिडकैप और अन्य

8. 3एम इंडिया (3M India)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 8

किसने बेचा?: यूनियन बिजनेस साइकिल, आईसीआईसीआई प्रू इनोवेशन, और अन्य

9. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 7

किसने बेचा?: एक्सिस मिडकैप, बंधन मल्टी कैप और अन्य

10. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Hudco)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 6

किसने बेचा?: श्रीराम फ्लेक्सी कैप, जेएम लार्ज कैप, और अन्य

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks: इस दिवाली ये 6 शेयर भर देंगे झोली, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने जारी की लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।