Stock market : कल के कारोबारी सत्र में ऑटो शेयरों में काफी अच्छी तेजी आई थी। वैसे कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज दबाव है। निफ्टी 130 अंक फिसलकर 24050 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में अच्छी तेजी है। दिसंबर में कमजोर बिक्री आंकड़ों से हीरो मोटो में 2 फीसदी का दबाव है। कंपनी की कुल बिक्री में 17.5 फीसदी की कमी आई है। घरेलू बिक्री भी करीब 22 फीसदी गिरी है।
ऑटो शेयरों पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि दिसंबर के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि मारुति ने 2 महीनों में जो उत्पादन किया है उससे ज्यादा गड़ियां दिसंबर में बिकी हैं। कंपनी ने दिसंबर में काफी डिस्काउंट दिए हैं। डीलरशिप लेवल पर इवेंटरी कम करने की कोशिश की है। इसके अलावा दिसंबर में कंपनी की नीचे के मॉडलों की बिक्री में तेजी आई है। इन आंकड़ों के देख कर ऐसा नहीं लगता कि ट्रेंड में कोई बड़ा बदलाव हो रहा है। लेकिन एंट्री लेवल की कारो की बिक्री में एक रिवाइवल आया है। यही एक अच्छी बात है।
ऑटो शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने आगे कहा कि अगर आप लंबे नजरिए से निवेश करना चाहत हैं तो मारुति से अच्छा M&M रहेगा। इस कंपनी में बहुत सी चीजें बदल रही हैं। खास करके कंपनी का जो इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म लॉन्च हो रहा उसकी क्वालिटी और प्राइस प्वाइंट देख कर M&M का स्टॉक बहुत अच्छा लग रहा है। लोग अब परंपरागत इलेक्ट्रिक कारों को परखने को बाद M&M की इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट होते नजर आ सकते हैं।
2025 के आउटलुक पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा ग्लोबल अनिश्चितता को देखते हुए 2025 में बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। अगले दो-तीन महीने बाजार नर्म और वोलेटाइल रह सकते हैं। लेकिन इस नरमी में बाजार एंट्री के बहुत अच्छे मौके मिलेंगे। याद रखें इस बार का यूनियन बजट बहुत अहम रहेगा। इस बजट में खपत, ग्रोथ और कैपेक्स बढ़ाने पर फोकस होगा।
प्रकाश का मानना है कि 2025 में फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। अगर ग्लोबल स्थितियों में सुधार होता है तो केमिकल और आईटी शेयर भी दौड़ते दिखेंगे। हमारे लिए फार्मा सेक्टर काफी अच्छा रह सकता है। फार्मा के जरिए हम ग्लोबल और खास कर अमेरिकी इकोनॉमी में भाग ले सकते हैं। इस साल मिड साइज फार्मा कंपनीयों को बड़ी कंपनी बनने का मौका मिल सकता है।
आइशर मोटर्स के शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि अगर आपको टू-व्हीलर्स पर दांव लगाना ही है तो हीरो मोटो और टीवीएस पर दांव लगाइए। इन दोनों को ग्रामीण इकोनॉमी में रिकवरी का फायदा मिलेगा। आइशर मोटर्स के शेयर इस भाव पर थोड़े महंगे दिख रहे हैं। आइशर मोटर्स शहरी खपत पर ज्यादा निर्भर और यहां अभी डिमांड में सुधार के संकेत नहीं दिख रहे हैं। लेकिन ऑटो में मेन फोकस फोर व्हीलर पर रहना चाहिए। इसमें M&M टॉप पिक्स में शामिल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।