Stock market : कल के कारोबारी सत्र में ऑटो शेयरों में काफी अच्छी तेजी आई थी। वैसे कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज दबाव है। निफ्टी 130 अंक फिसलकर 24050 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में अच्छी तेजी है। दिसंबर में कमजोर बिक्री आंकड़ों से हीरो मोटो में 2 फीसदी का दबाव है। कंपनी की कुल बिक्री में 17.5 फीसदी की कमी आई है। घरेलू बिक्री भी करीब 22 फीसदी गिरी है।
