Get App

2025 Market outlook : अगले दो-तीन महीने बाजार में रहेगी सुस्ती, 2025 में फार्मा और IT शेयरों में ग्रोथ की उम्मीद

Market view : प्रकाश ने कहा कि अगर आप लंबे नजरिए से निवेश करना चाहत हैं तो मारुति से अच्छा M&M रहेगा। 2025 के आउटलुक पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा ग्लोबल अनिश्चितता को देखते हुए 2025 में बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 12:43 PM
2025 Market outlook : अगले दो-तीन महीने बाजार में रहेगी सुस्ती, 2025 में फार्मा और IT शेयरों में ग्रोथ की उम्मीद
आइशर मोटर्स के शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि अगर आपको टू-व्हीलर्स पर दांव लगाना ही है तो हीरो मोटो और टीवीएस पर दांव लगाइए

Stock market : कल के कारोबारी सत्र में ऑटो शेयरों में काफी अच्छी तेजी आई थी। वैसे कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज दबाव है। निफ्टी 130 अंक फिसलकर 24050 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में अच्छी तेजी है। दिसंबर में कमजोर बिक्री आंकड़ों से हीरो मोटो में 2 फीसदी का दबाव है। कंपनी की कुल बिक्री में 17.5 फीसदी की कमी आई है। घरेलू बिक्री भी करीब 22 फीसदी गिरी है।

ऑटो शेयरों पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि दिसंबर के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि मारुति ने 2 महीनों में जो उत्पादन किया है उससे ज्यादा गड़ियां दिसंबर में बिकी हैं। कंपनी ने दिसंबर में काफी डिस्काउंट दिए हैं। डीलरशिप लेवल पर इवेंटरी कम करने की कोशिश की है। इसके अलावा दिसंबर में कंपनी की नीचे के मॉडलों की बिक्री में तेजी आई है। इन आंकड़ों के देख कर ऐसा नहीं लगता कि ट्रेंड में कोई बड़ा बदलाव हो रहा है। लेकिन एंट्री लेवल की कारो की बिक्री में एक रिवाइवल आया है। यही एक अच्छी बात है।

ऑटो शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने आगे कहा कि अगर आप लंबे नजरिए से निवेश करना चाहत हैं तो मारुति से अच्छा M&M रहेगा। इस कंपनी में बहुत सी चीजें बदल रही हैं। खास करके कंपनी का जो इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म लॉन्च हो रहा उसकी क्वालिटी और प्राइस प्वाइंट देख कर M&M का स्टॉक बहुत अच्छा लग रहा है। लोग अब परंपरागत इलेक्ट्रिक कारों को परखने को बाद M&M की इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट होते नजर आ सकते हैं।

2025 के आउटलुक पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा ग्लोबल अनिश्चितता को देखते हुए 2025 में बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। अगले दो-तीन महीने बाजार नर्म और वोलेटाइल रह सकते हैं। लेकिन इस नरमी में बाजार एंट्री के बहुत अच्छे मौके मिलेंगे। याद रखें इस बार का यूनियन बजट बहुत अहम रहेगा। इस बजट में खपत, ग्रोथ और कैपेक्स बढ़ाने पर फोकस होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें