Credit Cards

इन 5 मिडकैप शेयरों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, मार्च तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी

FIIs ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं। आइए ऐसे ही 5 मिडकैप शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें पिछले एक साल से लगातार FII की होल्डिंग बढ़ रही है और मार्च 2025 तिमाही में भी इन शेयरों में उन्होंने जबरदस्त खरीदारी की है

अपडेटेड Apr 19, 2025 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मिडकैप सेगमेंट में तेजी से दिलचस्पी ले रहे हैं

भारतीय शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच, मिडकैप शेयर एक बार फिर स्मार्ट निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते नजर आ रहे हैं। भले ही लार्ज कैप इंडेक्स स्थिरता दिखा रहे हों, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मिडकैप सेगमेंट में तेजी से दिलचस्पी ले रहे हैं। FIIs ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं।

आइए ऐसे ही 5 मिडकैप शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें पिछले एक साल से लगातार FII की होल्डिंग बढ़ रही है और मार्च 2025 तिमाही में भी इन शेयरों में उन्होंने जबरदस्त खरीदारी की है।

1. प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services)

मार्च 2025 तिमाही में इस शेयर में FII होल्डिंग लगभग 3% बढ़कर 17.63% हो गई। वहीं FIIs की हिस्सेदारी जून 2023 में 12.91% से बढ़कर मार्च 2025 तक 17.63% हो जाएगी। लगातार चार तिमाहियों से FII हिस्सेदारी में बढ़ोतरी इस शेयर में संस्थागत निवेशकों के भरोसे को दिखाती है। इस शेयर में प्रमोटर होल्डिंग भी 55.7% के साथ मजबूत है।


2. पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates)

मार्च 2023 में इस शेयर में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.63% से बढ़कर 7.17% तक पहुंच गई। सिर्फ हालिया तिमाही में ही FII हिस्सेदारी में 1.7% की बढ़ोतरी हुई है। ये निवेशकों के लॉन्गटर्म भरोसे को दिखाती है।

3. टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems)

इस शेयर में FIIs की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 12.85% थी, जो मार्च 2025 में बढ़कर 19.12% हो गई। मार्च 2025 तिमाही में ही इसमें 1.33% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कर्नाटक में बन रहा है, जिससे FY26 तक इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और बढ़ेगी।

4. व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India)

इस शेयर में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 6.48% से बढ़कर मार्च 2025 में 10.72% हो गई। इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद FIIs इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, जो लॉन्ग टर्म आउटलुक को दिखाता है।

5. एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies)

मार्च 2023 में 7.79% की विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2025 में 12.37% तक पहुंच गई। सिर्फ मार्च 2025 तिमाही में ही FIIs ने 1% हिस्सेदारी और बढ़ाई। प्रमोटर हिस्सेदारी 75% के उच्च स्तर पर है, जिससे बाजार में फ्लोट कम है और संस्थागत डिमांड बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- चीन का फिस्कल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 1.1% घटा, टैक्स रेवेन्यू में 3.5% की गिरावट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।