Midcap stocks: निवेशकों में अच्छे रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मोमेंटम स्टॉक पिकिंग का रुझान बढ़ता दिख रहा है। बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए फंड हाउसों ने ऐसे ईटीएफ और इंडेक्स फंड लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जो मोमेंटम रणनीति पर आधारित होते हैं। फंड हाउस मोमेंटम स्टॉक्स के चुनाव के लिए अलग-अलग तरीके और इंडेक्स को आधार बनाते हैं। वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में तीन मोमेंटम आधारित इंडेक्स हैं। इनमें निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स एनएसई से हैं। जबकि एसएंडपी बीएसई मोमेंटम इंडेक्स BSE से है। इस समय बाजार में ऐसे 9 पैसिवली मैनेज्ड फंड हैं जो इन तीनों इंडेक्स को ट्रैक करते हैं। Portfolio Yoga के फाउंडर प्रशांत कृष्णा का कहना है कि मोमेंटम इनवेस्टिंग में फंड मैनेजर प्राइस एक्शन देख कर ऐसे स्टॉक खरीद लेते हैं जिनमें तेजी देखने के मिल रही होती है। यहां हम ऐसे 8 मिडकैप शेयरों की सूचि दे रहे हैं जो इन तीनों इंडेक्स में शामिल हैं। इनमें मोमेंटम स्टॉक पिकिंग वाले फंडों ने भी निवेश कर रखा है।
आइए डालते हैं इन पर एक नजर
Indian Hotels Company: ये होटल सेक्टर की कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 61 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 99 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Hindustan Aeronautics: ये काफी डायवर्सिफाइड कंपनी है जिसका कोर कारोबार डिफेंस सेक्टर में है। इस स्टॉक ने एक साल में 86 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 83 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
ABB India:ये इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 104 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Tata Power Company:ये पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 4 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 61 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Bharat Electronics:ये इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर की कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 159 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Cummins India:ये इंजन बनाने वाली कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 47 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 110 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Page Industries: ये रेडीमेड अपेरल बनाने वाली कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 25 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 86 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
Trent: ये रिटेल सेक्टर की कंपनी है। इस स्टॉक ने एक साल में 33 फीसदी रिटर्न दिया है। ये स्टॉक 82 एक्टिव फंडों की होल्डिंग में शामिल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।