Credit Cards

IT शेयरों में दिखेगी बड़ी रैली, निफ्टी अगर 25,150 के ऊपर बंद हुआ तो नया हाई जल्द बनेगा- अनुज सिंघल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,114-25,125 (कल का हाई, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,216-25,275 (हाल का हाई) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,875-24,950 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 (हाल का निचला स्तर) पर है। आधे BTST लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें और बाकी को किसी SL के साथ कैरी करें

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
पहला घंटा IT के नाम होगा, ट्रेंड पर नजर रखें। 10 बजे के बाद अगर निफ्टी बैंक दिन की ऊंचाई पर हुआ तो लॉन्ग करें।

आज के लिए बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि डाओ फ्यूचर्स देखकर ट्रेड लेना नौसिखियापन है । लॉजिक के साथ शॉर्ट नहीं, लॉन्ग बनता है। रिस्क-रिवॉर्ड नाम की भी एक चीज होती है। US बाजार, निफ्टी दोनों अहम सपोर्ट स्तर पर है। अगले हफ्ते की निफ्टी कॉल लॉन्ग करने को कहा है। BTST ट्रेडर्स को खुलते ही बंपर मुनाफा मिलेगा। ट्रेडर्स चाहे तो ट्रेड को कैरी करें या मुनाफा बुक कर लें। आज की क्लोजिंग बाजार के लिए काफी अहम है। अगर आज निफ्टी 25,150 के ऊपर बंद हुआ तो नया हाई जल्द बनेगा। अगर आज का गैपअप फेल हुआ तो लॉन्ग से निकलने का संकेत होगा।

बाजार: क्या करना है आज?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब बड़ा सवाल है कि क्या कल ग्लोबल बाजारों में बड़ी रैली की शुरुआत हुई। इंट्राडे में US बाजार 1.6% नीचे थे लेकिन क्लोजिंग बड़ी तेजी के साथ हुई। अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार S&P और नैस्डेक ने इंट्राडे में 1.5% नुकसान की भरपाई की है। Nvidia में 8% की रैली बनी, CEO ने कहा चिप की डिमांड काफी जोरदार है।


अनुज के मुताबिक आज सुबह IT शेयरों में बड़ी रैली होगी। US CPI आंकड़ों के मुताबिक IT शेयरों के लिए बढ़िया माहौल बना रहे है। US में दरों में कटौती भी होगी और इकोनॉमी भी मंदी में नहीं जा रही है। IT शेयरों में लगातार लॉन्ग रहने की सलाह रही है। IT शेयरों में हर गिरावट में पोजीशन जोड़नी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज का बड़ा फैक्टर निफ्टी बैंक होगा। निफ्टी बैंक में 500 से 1000 अंकों की रैली बाकी है। कल निफ्टी बैंक ने अहम स्तर को बचाया। अगर 51,500 के ऊपर निकले तो 52,000 की चाल संभव है। अगले हफ्ते तक निफ्टी नया शिखर भी बना सकता है। फेड की बैठक से पहले निफ्टी में नया शिखर संभव है। आज का गैपअप फेल हुआ तो ये रणनीति काम नहीं करेगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,114-25,125 (कल का हाई, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,216-25,275 (हाल का हाई) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,875-24,950 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 (हाल का निचला स्तर) पर है। आधे BTST लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें और बाकी को किसी SL के साथ कैरी करें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में बने रहें और 24,900 का स्टॉपलॉस लगाए। नई एंट्री के लिए 10 बजे का इंतजार करें, देखें की गैपअप टिक रहा है या नहीं। अगर 10 बजे तक गैपअप टिका तो कॉल खरीदें, दिन के निचले स्तर का SL लगाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 51,400-51,500 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,800-52,000 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट 50,900-51,000 (कल का निचला स्तर, 50 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,300-50,500 (100 DEMA, ऑप्शन जोन) है। पहला घंटा IT के नाम होगा, ट्रेंड पर नजर रखें। 10 बजे के बाद अगर निफ्टी बैंक दिन की ऊंचाई पर हुआ तो लॉन्ग करें। सभी लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।