Aarti Industries Share Price : आरती इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इसके बावजूद आज ये शेयर दबाव में हैं। नतीजों के बाद आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 30 जून को खत्म हुआ तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 1855 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, EBITDA 53 फीसदी बढ़कर 306 करोड़ रुपए पर और OPM 14.1 फीसदी बढ़कर 16.5 फीसदी पर रहा है। मुनाफा 94 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी की कल 4 बजे कॉनकॉल थी।