Abram Food IPO Listing: चना दाल, आटा, बेसन, मल्टी-ग्रेन आटा, मैदा, सूजी, मसाला, खली और खाने वाला तेल बेचने वाली अबराम फूड के शेयरों की आज BSE SME पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 28 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹98 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹90.40 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही लिस्टिंग 7.76% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर और टूटकर और नीचे यह ₹86.01 तक आ गया। हालांकि निचले स्तर पर शेयर संभले। निचले स्तरों पर खरीदारी के चलते उछलकर यह ₹94.92 (Abram Food Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 3.14% घाटे में हैं।
Abram Food IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
अबराम फूड का ₹13.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-26 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 28.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 16.05 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 14.28 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹3.85 करोड़ मशीनरी की खरीदारी, ₹6.70 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ₹2.05 करोड़ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और ₹1.40 करोड़ आईपीओ से जुड़े एक्सपेंसेज पर खर्च होंगे।
वर्ष 2009 में बनी अबराम फूड चना दाल, आटा, बेसन, मल्टी-ग्रेन आटा, मैदा, सूजी, मसाले, खली और खाने वाले तेल की बिक्री करती है। डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए "Kherliwala" ब्रांड के तहत इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और यूपी में होती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी राजस्थान के अलवर में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹48 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹1.02 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹3.26 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 39% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹64.09 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 121% से अधिक के सीएजीआर से बढ़कर ₹1.03 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।