एसीसी (ACC) ने 17 अक्टूबर को घोषित तिमाही नतीजों के लिए 91 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन घाटा दर्ज किया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 449 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं इस साल की जून तिमाही में कंपनी ने 222 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 3,653 करोड़ रुपये की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,910 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की।
कंपनी का EBITDA पिछले साल की समान तिमाही में 713 करोड़ रुपये के मुकाबले 16 करोड़ रुपये रहा। इसमें बड़े पैमाने पर ईंधन लागत में भारी वृद्धि के का असर देखने को मिला।
सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज का कंपनी के स्टॉक के बारे में क्या है नजरियाः
मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर 'अंडरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,050 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1,950 रुपये कर दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA तेजी से गिर गया। कंपनी का EBITDA अनुमान से काफी नीचे रहा है।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेजेज ने कहा "हमने कमजोर नतीजों के चलते अपने अनुमान में संशोधन किया है। कंपनी अपने समकक्ष कंपनियों से कमजोर ग्रोथ दर्ज करने के कारण इस पर हमने अंडरवेट कॉल को बनाए रखा है।"
ब्रोकरेज ने कहा, 'हमने 2,375 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर 'न्यूट्रल' कॉल बनाये रखी है। इसमे लागत के मोर्चे पर राहत मिलने की संभावना 3 से 4 तिमाहियों के बाद नजर आ रही है।
जेफरीज ने कहा कि उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग रखी है। इन्होंने इसके स्टॉक का लक्ष्य 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में घाटा दर्ज किया है।
EBITDA में सालाना आधार पर 98 प्रतिशत की गिरावट आई। लागत में व्यापक वृद्धि के कारण ये गिरावट देखने को मिली है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक जेफरीज ने कहा "हमने FY23 के EBITDA अनुमान में 13 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि FY24 के अनुमानों को बरकरार रखा है।
सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ये स्टॉक अपने समकक्ष कंपनियों के स्टॉक से सस्ता है। इसलिए हमने इस पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है। इस पर ब्रोकरेज ने पहले के 2,515 रुपये के लक्ष्य को घटाकर 2,430 रुपये का नया लक्ष्य तय किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)