इस समय लंबी अवधि के निवेशकों को आईटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करनी शुरू कर देनी चाहिए और अगली 1-2 तिमाहियों तक सही लेवल मिलने पर ये एक्यूमुलेशन जारी रखना चाहिए। ऐसा लगता है कि आईटी सेक्टर में लॉन्ग टर्म बॉटम बन चुका है। ये बातें Globe Capital की वीपी रिसर्च हिमांशु गुप्ता ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि Infosys और TCS जैसे लॉर्ज कैप आईटी स्टॉक्स में बहुत अच्छा प्राइस और टाइम करेक्शन हो चुका है। ऐसे में वर्तमान लेवल पर अब ये स्टॉक काफी आर्कषक नजर आ रहे हैं। ऑटो टेक स्पेस की आईटी कंपनी KPIT Technologies भी हिमांशु गुप्ता को निवेश के नजरिए से काफी अच्छी नजर आ रही है।
इक्विटी,कमोडिटीज और करेंसी रिसर्च का एक दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हिमांशु गुप्ता का मानना है कि निफ्टी के लिए अगला बड़ा रजिस्टेंस 17750 और 17900 पर नजर आ रहा है। इन स्तरों पर बुल्स का सही टेस्ट होगा। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो इस बात की पुष्टि होगी कि निफ्टी अब 18000 का स्तर पार करने के लिए तैयार है।
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी इस समय अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। अगर बैंक निफ्टी 41000-41200 के ऊपर बंद रहने में कामयाब रहता है तो नियर टर्म में हमें इसमें 41800 और 42500 का लेवल देखने को मिल सकता है। इस साल के अंत तक बैंक निफ्टी में 43500 का स्तर भी मुश्किल नजर नहीं आ रहा है।
किन शेयरों और सेक्टरों पर है आपकी नजर? इस सवाल का जवाब देते हुए हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हमारी टॉप पिक्स आईटी के अलावा कैपिटल गुड्स, मैन्यूफैक्चरिंग, डिफेंस और फाइनेंशियल सेक्टर से हैं। कैपिटल गुड्स और मैन्यूफैक्चरिंग शेयर इस समय काफी अच्छे फ्लेवर में नजर आ रहे हैं। ये दोनों सेक्टर काफी लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहे हैं लेकिन अब इनमें लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट के संकेत साफ दिख रहे हैं। ऐसे में ABB, Siemens,SKF हमारे टॉप पिक्स हैं। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर में Hindustan Aeronautics और Bharat Dynamics काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। इनके चार्ट काफी मजबूत दिख रहे हैं। साथ ही इन कंपनियों की ऑर्डर बुक भी काफी अच्छी है।
फाइनेंशियल सेक्टर में हिमांशु गुप्ता को SBI,ICICI Bank, Canara Bank और Poonawalla Fincorp पसंद हैं। इनमें से अधिकांश शेयरों ने मजबूत नतीजों के दम पर हाल के दिनों में जोरदार तेजी दिखाई है। इनके लॉन्ग टर्म चार्ट से संकेत मिलता है कि इनका आउटपरफॉर्मेंस जारी रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.