एमके वेंचर्स (MK Ventures)के संस्थापक मधुसूदन केला (Madhusudan Kela)पिछले कुछ सालों से सरकारी बैंकों को लेकर बुलिश हैं। बैंकिंग शेयरों की जुड़ी उनकी उम्मीदों की वजह कैपेक्स अपसाइकिल और बेहतर प्रॉविजन कवरेज रेशियो हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी उनके आशावाद की पुष्टि कर रही है। 2022 में अब तक निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। एसबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 20-70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
लेकिन मधुकेला का कहना है कि सरकार द्वारा विनिवेश की प्रक्रिया को विराम देने से पीएसयू शेयरों की पार्टी के रंग में भंग पड़ सकता है। मनीकंट्रोल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 18 महीने में विनिवेश के मोर्चे पर कुछ बड़ा होने वाला है। मैं विनिवेश की स्टोरी को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हूं।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि 2024 एक चुनावी साल रहेगा। तब तक विनिवेश के कुछ पेंडिंग पड़े मामलों में ही कुछ प्रगति हो सकती है। अगर 2024 में फिर से पीएम मोदी की सरकार बनती है तभी हमें विनिवेश के मोर्चे पर बड़ी और वास्तविक प्रगति होती नजर आएगी।
विनिवेश के मोर्चे पर अब तक हुई प्रगति पर नजर डालें तो भारत सरकार ने IDBI Bank में 60.72 फीसदी की हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। गौरतलब है कि IDBI Bank में एलआईसी और सरकार की हिस्सेदारी क्रमश: 49.24 और 45.48 फीसदी है। इसके अलावा CONCOR के विनिवेश के लिए रोडशो शुरु किए गए हैं जबकि ऑयल रिफाइनरी BPCLकी विनिवेश योजना को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस बीच एक दूसरे दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन का कहना है कि पीएसयू शेयरों का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है। कुछ पीएसयू स्टॉक खासकर डिफेंस से जुड़े स्टॉक जैसे Bharat Dynamics और Hindustan Aeronautics ने पिछले 1 साल में निवेशकों की संपत्ति दोगुने से ज्यादा बढ़ा दी है। प्रशांत जैन का कहना है पीएसयू स्टॉक में अच्छे और बुरे दोनों स्टॉक हैं। अगर आप अच्छे वॉल्यूएशन और अच्छी कंपनियों पर फोकस करते हैं तो अंतत आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। बैंकिंग, माइनिंग, पावर और डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में अभी भी काफी वैल्यू बची हुई है। प्रशांत जैन ने Coal India, NTPC, Power Grid Corporation और SBI में कॉन्ट्रेरियन (contrarian) बेट लिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।