एक्मे फिनट्रेड के शेयरों में आज 12 दिसंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। दरअसल, दिग्गज निवेशक साजन राठौड़ और मयंक राठौड़ ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक ने 109.95 रुपये के लेवल को छू लिया। हालांकि, अंत में यह स्टॉक BSE पर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 104.12 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 444.33 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 134.70 रुपये और 52-वीक लो 80 रुपये है।
जून 2024 में एक्मे फिनट्रेड के शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री हुई है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले एक महीने में इसने करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 13 कारोबारी दिनों में इसके निवेशकों को करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।
दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव
एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कई प्रमोटर और नॉन प्रमोटर ग्रुप के व्यक्तियों को ₹111 प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर फुली कनवर्टिबल वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू द्वारा ₹44.96 करोड़ तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है। प्रस्तावित आवंटियों में प्रमुख निवेशक सुभाष राठौड़, साजन राठौड़ और मयंक राठौड़ शामिल हैं, जिन्होंने 10 लाख, 5 लाख और 5 लाख वारंट खरीदे हैं, जो कि कनवर्जन के बाद संयुक्त हिस्सेदारी 5 फीसदी होगी।
कंपनी के प्रमोटर निर्मल जैन को 11 लाख कनवर्टिबल वारंट आवंटित किए जाएंगे। अन्य आवंटियों में, नीतू सांघवी को 2.5 लाख वारंट जारी किए जाएंगे, जबकि अनिता जैन और सिद्धार्थ भंसाली को 2-2 लाख वारंट जारी किए जाएंगे और पुष्पा देवी जैन को 3 लाख वारंट आवंटित किए जाएंगे।
एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो ग्रामीण और सेमी-अर्बन भौगोलिक क्षेत्रों में व्हीकल और बिजनेस लोन प्रदान करती है। व्हीकल फाइनेंसिंग में यूज्ड कमर्शियल व्हीकल, 2-व्हीलर लोन और यूज्ड 2-व्हीलर लोन शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में 152.07% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹16.75 करोड़ रही। कंपनी के AUM में सालाना 24.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कुल ₹495.41 करोड़ हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।