Big Stock Today: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कल सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा गिरता क्रूड बहुत सी भारतीय कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। FMCG सेक्टर आज लीडर के तौर पर उभर सकता है। HUL, एशियन पेंट, पिडिलाइट, इंटरग्लोबल एविएशन outperform कर सकते हैं। अनुज ने कहा कि क्रूड में गिरावट बैंकों के लिए भी एल्गो पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी एक अहम स्तर पर है, किसी भी तरह 1000 प्वाइंट की चाल आ सकती है। वहीं बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
