सस्ते क्रूड से होगी बुल्स की बल्ले-बल्ले, आज FMCG सेक्टर लीडर के तौर पर उभर सकता है- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल संकेत कमजोर, लेकिन भारतीय बाजार गिरते क्रूड से खुश हो सकते हैं। क्रूड का $70/bbl से नीचे फिसला बड़ा मैक्रो और माइक्रो है। भारत ज्यादातर क्रूड इंपोर्ट करता है, ऐसे में इकोनॉमी को फायदा होगा। आगे चलकर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हो सकती है।

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। इसका पहला रजिस्टेंस 51,350-51,400 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है

आज के लिए बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल संकेत कमजोर, लेकिन भारतीय बाजार गिरते क्रूड से खुश हो सकते हैं। क्रूड का $70/bbl से नीचे फिसला बड़ा मैक्रो और माइक्रो है। भारत ज्यादातर क्रूड इंपोर्ट करता है, ऐसे में इकोनॉमी को फायदा होगा। आगे चलकर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हो सकती है। गिरता क्रूड बहुत सी भारतीय कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। FMCG सेक्टर आज लीडर के तौर पर उभर सकता है। HUL, एशियन पेंट, पिडिलाइट, इंटरग्लोबल एविएशन outperform कर सकते हैं। अनुज ने कहा कि क्रूड में गिरावट बैंकों के लिए भी एल्गो पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी एक अहम स्तर पर है, किसी भी तरह 1000 प्वाइंट की चाल आ सकती है। निफ्टी IT ने 20 DEMA पर बॉटम बनने के संकेत दिए हैं। RIL की परेशानी यह है कि शेयर ऊपरी स्तर से 9% नीचे है।

बाजार: आज के लिए संकेत

अनुज ने कहा कि चाइना फैक्टर भारत के लिए पॉजिटिव है। ब्रेंट क्रूड $70/bbl के नीचे फिसलकर दिसंबर 2021 के निचले स्तर पर पहुंचा है। OPEC+ ने 2024 और 2025 के लिए डिमांड अनुमान घटाया है। OPEC+ ने 2024 में डिमांड अनुमान 2.11m bpd से घटाकर 2.03 m bpd किया। OPEC+ ने चीन से डिमांड में कमी और कहीं साफ ईंधन पर फोकस के चलते अनुमान घटाया है।


बाजार: मध्यम अवधि के लिए संकेत

अनुज ने कहा कि कई आंकड़े चीन के बड़ी मंदी की तरफ जाने के संकेत कर रहे हैं। चीन के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था कहीं बेहतर स्थिति में है। MSCI में भारत का वेटेज चीन से ज्यादा हो चुका है। चूंकि चीन में ग्रोथ नहीं है, इसलिए FIIs को भारत लौटना होगा। चाइना प्लस वन स्ट्रैटेजी से कई सेक्टर्स को फायदा मिलेगा।

बाजार: लंबी अवधि के लिए संकेत

कल के म्युचुअल फंड के आंकड़े बहुत भरोसा जताने वाले हैं। म्युचुअल फंड के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि बाजार क्यों नहीं गिर रहे हैं। पहली बार MF फोलियो 20 करोड़ के पार निकल गए हैं । 2021 में MF फोलियो का आंकड़ा 10 करोड़ पर था। लार्ज, मिड और स्मॉल कैप, सभी में निवेश बढ़ रहा है।

निफ्टी पर राय

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,130-25,154 (कल का शिखर, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,350 (अब तक का सर्वोच्च शिखर) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,875-25,000 (कल का निचला स्तर, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 (हाल का निचला स्तर) पर है। पोजिशन लॉन्ग सौदों को 24,750 के स्टॉपलॉस के साथ कैरी करना चाहिए। खरीदारी का जोन 24,950-25,000, लॉन्ग जोड़ने का जोन 24,900-24,950 पर है। नई लॉन्ग पोजिशन पर 24,750 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। अगर 25,130 पार ना हो तो सिर्फ इंट्राडे के लिए बिकवाली की ट्रेड खुलेगी। इंट्राडे के बिकवाली सौदों के लिए 25,200 का सख्त स्टॉपलॉस रखें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। इसका पहला रजिस्टेंस 51,350-51,400 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,406-51,552 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है। 51,552 के ऊपर बैंक निफ्टी 52,000 तक की तेज चाल दिखा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 50,950-51,050 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,400-50,500 (हाल का निचला स्तर ) पर है। स्क्रीन देखें और ऑप्शंस राइटर्स के जोन का सम्मान करें। अगर इंडेक्स ऑप्शन राइटर्स की रेंज तोड़े तो उसी तरफ की ट्रेड लें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।