अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने 16,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि बोर्ड ने 28 मई को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इन दोनों को मिलाकर पैसे जुटाने की मंजूरी दे दी है। एक या एक से अधिक चरणों में QIP या अन्य स्वीकृत व्यवस्था के माध्यम से 16,600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। कंपनी 24 जून को होने वाली सालाना आम बैठक में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
एक दिन पहले अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के बोर्ड ने QIP के जरिए 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। यह पूंजी इक्विटी शेयर या अन्य माध्यमों से जुटाई जाएगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह इस बारे में 25 जून को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इन दोनों को मिलाकर पैसे जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके जरिए एक या विभिन्न चरणों में क्यूआईपी या अन्य स्वीकृत व्यवस्था के माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे।
Adani Enterprises शेयर पर क्या असर
16600 करोड़ रुपये जुटाए जाने को बोर्ड की मंजूरी मिलने का अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत पर 28 मई को कोई असर नहीं दिखा। शेयर लाल निशान में है। सुबह बीएसई पर यह बढ़त के साथ 3313.90 रुपये पर खुला था। लेकिन फिर इसमें गिरावट आई। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 3244.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कुछ विश्लेषकों को उम्मीद है कि जून में Adani Enterprises के स्टॉक को बेंचमार्क S&P BSE Sensex इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।