अदाणी ग्रुप की कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने गुरुवार 13 जून को बताया कि वह पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को 10,422 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "अधिग्रहण पूरा होने की अनुमानित अवधि 3-4 महीने के भीतर है।" अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने कहा, "पेन्ना सीमेंट (PCIL) की स्थापना 24 अक्टूबर 1991 को तेलंगाना के हैदराबाद में की गई थी और यह सीमेंट बनाने के कारोबार में में है। पेन्ना सीमेंट का भारत और श्रीलंका में सीधे और अपनी सहायक कंपनियों के जरिए कारोबार है। PCIL के पिछले 3 सालों का टर्नओवर इस प्रकार है- वित्त वर्ष 2024 में 1,241 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 2,002 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 3,204 करोड़ रुपये।"
अंबुजा ने बताया कि वह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर ग्रुप- पी प्रताप रेड्डी और फैमिली से PCIL की पूरी 100 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड किया जाएगा।
अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ और फुलटाइम डायरेक्टर अजय कपूर ने कहा, "यह ऐतिहासिक अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट की तेजी से बढ़ती विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" उन्होंने कहा, "पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स को दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति का बढ़ाने और सीमेंट इंडस्ट्री में एक नेशनल लीडर के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा PCIL की स्ट्रैटजिक लोकेशन और पर्याप्त चूना पत्थर भंडार हमें सीमेंट क्षमता बढ़ाने का मौका भी मुहैया कराएगी।"
इससे पहले दिन में खबर में आई थी कि अदाणी ग्रुप, सीमेंट सेक्टर में विस्तार की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ग्रुप की योजना कुछ सीमेंट कंपनियों को खरीदने की है। जिन कंपनियों को खरीदने पर विचार किया जा रहा है, उसमें हैदराबाद की पेन्ना सीमेंट, गुजरात की सौराष्ट्र सीमेंट, जेपी एसोसिएट्स का सीमेंट कारोबार और एबीजी शिपयार्ड की वदराज सीमेंट शामिल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने इन कंपनियों की खरीदारी के लिए 300 करोड़ डॉलर अलग रखे हैं। यह अदाणी ग्रुप की देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की आक्राकम रणनीति का हिस्सा है। फिलहाल आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। अदाणी ग्रुप अगले 3-4 साल के भीतर इस कंपनी को पीछे छोड़ना चाहती है।