अदाणी ग्रुप के लिए हफ्ते का अंतिम दिन (23 जून) अच्छा नहीं रहा। समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और अटॉर्नी ऑफिस की जांच की खबर का असर शेयरों पर देखने को मिला। ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी फर्म Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह ने अमेरिकी निवेशकों से मुलाकात की है। अमेरिकी अथॉरिटीज अब इसकी जांच कर रही हैं। दोपहर में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर 7.5 फीसदी गिरकर 2,217.50 रुपये पर आ गए।