Get App

Adani Group : अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे फिसला

दोपहर में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर 7.5 फीसदी गिरकर 2,217.50 रुपये पर आ गए। 23 जून को दोपहर में Adani Ports के शेयर का प्राइस 4 फीसदी गिरकर 715 रुपये था। Adani Wilmer, Adani Power और Adani Transmission के स्टॉक्स में 3-5 फीसदी गिरावट आई। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से इस ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 2:20 PM
Adani Group : अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे फिसला
अदाणी समूह शेयरों को बेचकर 3.5 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहा है। वह संस्थागत निवेशकों को अपने शेयर बेचेगा। इसी सिलसिले में समूह ने अमेरकी निवेशकों से मुलाकात की है।

अदाणी ग्रुप के लिए हफ्ते का अंतिम दिन (23 जून) अच्छा नहीं रहा। समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और अटॉर्नी ऑफिस की जांच की खबर का असर शेयरों पर देखने को मिला। ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी फर्म Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह ने अमेरिकी निवेशकों से मुलाकात की है। अमेरिकी अथॉरिटीज अब इसकी जांच कर रही हैं। दोपहर में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर 7.5 फीसदी गिरकर 2,217.50 रुपये पर आ गए।

23 जून को दोपहर में Adani Ports के शेयर का प्राइस 4 फीसदी गिरकर 715 रुपये था। Adani Wilmer, Adani Power और Adani Transmission के स्टॉक्स में 3-5 फीसदी गिरावट आई। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की वजह से इस ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। इस मार्केट कैपिटलाइजेशन में एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और NDTV का मार्केट कैप शामिल है।

यह भी पढ़ें : Adani Stocks: अमेरिकी झटके पर 52000 करोड़ स्वाहा, अदाणी एंटरप्राइजेज को तो यह खुलासा भी नहीं संभाल सका

खबर है कि अदाणी समूह शेयरों को बेचकर 3.5 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहा है। वह संस्थागत निवेशकों को अपने शेयर बेचेगा। इसी सिलसिले में समूह ने अमेरकी निवेशकों से मुलाकात की है। यह समूह अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह पैसा जुटा रहा है। बताया जाता है कि फंड जुटाने का प्रोसेस इस फाइनेंशियल ईयर की जुलाई-सितंबर तिमाही में पूरा हो सकता है। खबरें है कि GQG Partners भी अदाणी समूह के शेयर खरीद सकता है। उसने मार्च के पहले हफ्ते में इस समूह की कंपनियों में इनवेस्ट किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें