Credit Cards

Adani Stocks: अमेरिकी झटके पर 52000 करोड़ स्वाहा, अदाणी एंटरप्राइजेज को तो यह खुलासा भी नहीं संभाल सका

Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों को आज चार महीने बाद तगड़ा झटका लगा है। इस अमेरिकी झटके के चलते आज ग्रुप का 52000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप स्वाहा हो गया। यह चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। अदाणी ग्रुप के आज सभी 10 स्टॉक्स में तेज गिरावट है। अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 का टॉप लूजर है और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी भी गिरावट थाम नहीं सकी

अपडेटेड Jun 23, 2023 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप के आज सभी 10 स्टॉक्स में तेज गिरावट है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों को आज चार महीने बाद तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी नियामक के जांच की बात सामने आते ही शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और शेयर धड़ाम हो गए। इसके चलते ग्रुप का 52000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप स्वाहा हो गया। मार्केट कैप में यह चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछली बार 9 फरवरी को भी ऐसे ही मार्केट कैप तेजी से फिसला था जब यह 59,538 करोड़ रुपये गिरा था। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) तो करीब 9 फीसदी टूट गया और निफ्टी 50 का सबसे अधिक फिसलने वाला शेयर है।

    क्यों टूट रहे हैं Adani Group के शेयर

    न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अदाणी ग्रुप की अमेरिकी निवेशकों से क्या बातचीत हुई है, इसे लेकर अमेरिकी अथॉरिटीज जांच कर रही है। हिंडनबर्ग के झटके के बाद अदाणी ग्रुप ने इनवेस्टर रोडशो किया था जिसमें ग्रुप ने प्रेजेंटेशन पेश किया था कि वह हिंडनबर्ग के झटके से उबरने के लिए क्या कर रहा है और इसकी सेहत कैसी है। अब इसी को लेकर अमेरिकी नियामक ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स के पास इनक्वायरी भेजी है।

    डिटेल्स में यहां पढ़ें


    यह पॉजिटिव भी नहीं संभाल सका Adani Enterprises को

    अदाणी एंटरप्राइजेज आज निफ्टी 50 का टॉप लूजर है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई डिटेल्स भी इसके शेयरों की गिरावट थाम नहीं सकी। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि EdgeConneX के साथ इसने 50-50 हिस्सेदारी का जो ज्वाइंट वेंचर AdaniConneX तैयार किया है, उसके लिए 21. 3 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाना है और इसके लिए इंटरनेशनल बैंकों से स्वीकृति मिल गई है।

    जानकारी के मुताबिक नोएडा और चेन्नई में इसका 67 मेगावॉट का डेटा सेंटर बन रहा है और इसके लिए कंपनी यह कर्ज जुटा रही है। इस सीनियर डेट फैसिलिटी के लिए आईएनजी बैंक एनवी, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक, नैटिक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन मान गए हैं।

    शेयरों की क्या है स्थिति

    अदाणी ग्रुप के आज सभी 10 स्टॉक्स में तेज गिरावट है। नीचे सभी स्टॉक्स के बीएसई पर लेसेस्ट भाव दिए जा रहे हैं।

    स्टॉक्स  भाव बदलाव
    अदाणी पॉवर (Adani Power) 245.85 रुपये -4.26%
    अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 764.00 रुपये  -5.08%
    अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 955.95 रुपये -1.87%
    अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 635.00 रुपये -3.07%
    अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 406.00 -2.95%
    अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2263 रुपये -5.55%
    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 718.25 रुपये -3.66%
    एनडीटीवी (NDTV) 215.75 रुपये -3.10%
    एसीसी (ACC) 1798.00 रुपये -1.83%
    अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 432.20 रुपये -2.84%

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।