5 मार्च को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत की तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिखी। कारोबार बंद होने पर शेयर 848.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल क्लस्टर विकसित करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 अरब डॉलर के बकाया के साथ अपनी पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को सफलतापूर्वक रीफाइेंनस किया है।
रीफाइनेंसिंग फैसिलिटी को 3 डॉमेस्टिक रेटिंग एजेंसीज ICRA, India Ratings और CareEdge Ratings से AA+/स्टेबल रेटिंग मिली हुई है। यह ब्रेकथ्रो, अंडरलाइंग एसेट पोर्टफोलियो के लिए कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम के पूरा होने का उदाहरण है।
अदाणी एंटरप्राइजेज 4 प्रतिशत चढ़ा
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2244.85 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 1,832 करोड़ रुपये के 84,48,975 शेयरों की खरीद-बिक्री 2,168.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बायर्स और सेलर्स की डिटेल सामने नहीं आई है।
इसी तरह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 1112.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सस्टेनेलिटिक्स ने अदाणी पोर्ट्स की ईएसजी रिस्क रेटिंग को कम कर दिया है। अब यह 8.5 है, जबकि पहले 11.3 थी। कंपनी को "नेग्लिजिबल" रिस्क कैटेगरी में रखा गया है।
Adani Energy Solutions में 9 प्रतिशत की तेजी
अदाणी पावर का शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 505.55 रुपये पर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 9.5 प्रतिशत चढ़कर 708 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस लगभग 8 प्रतिशत चढ़कर 588.90 रुपये पर, एसीसी लिमिटेड 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1857.55 रुपये पर और एनडीटीवी का शेयर 4.5 प्रतिशत चढ़कर 118.50 रुपये पर अंद हुआ।
अदाणी विल्मर भी लगभग 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 258.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 'टॉप्स' ब्रांड वाली GD Foods को अगले 3 सालों में खरीदने की घोषणा की है। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 490.70 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कंपनी को ओरिएंट सीमेंट में 72.8 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दे दी है। एक खबर यह भी है कि CCI ने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) को PSP Projects Limited के इक्विटी शेयर खरीदने की इजाजत दे दी है।