अदाणी ग्रुप (Adani Group) बैटरी बनाने और क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए BYD और Beijing Welion New Energy Technology जैसी चीन की कंपनियों के साथ टाईअप के लिए संभावना नहीं तलाश रहा है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि चीन की कंपनियों के साथ गठजोड़ की खबरें गलत हैं। टाईअप की संभावना तलाशे जाने की रिपोर्ट ब्लूमबर्ग ने दी थी।
अदाणी एंटरप्राइजेज की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, ‘‘अदाणी ग्रुप भारत में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए BYD के साथ किसी भी तरह के सहयोग की संभावना नहीं तलाश रहा है। इसी तरह, हम Beijing Welion New Energy Technology के साथ भी किसी प्रकार की साझेदारी के लिए कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।’’
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भारत में बैटरी बनाने और क्लीन एनर्जी सेक्टर में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए BYD के अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह भी कहा गया कि बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में है। अदाणी ग्रुप ने कहा है कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बेबुनियादी, गलत और भ्रामक है।
क्लीन एनर्जी पर क्या हैं अदाणी ग्रुप के प्लान
अदाणी ग्रुप, भारत में क्लीन एनर्जी का एक विशाल सेगमेंट ऑपरेट करता है। यह सोलर मॉड्यूल, विंड एनर्जी के लिए उपकरण बनाता है। साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में भी है। ग्रुप अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग को 10 गीगावाट सालाना तक बढ़ा रहा है और अपनी विंड टरबाइन निर्माण क्षमता को लगभग दोगुना करके 5 गीगावाट सालाना करना चाहता है। अदाणी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘इलेक्ट्रोलाइजर’ की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक प्लांट लगाने की भी सोच रहा है।