Ather Energy Q1 Results: शुद्ध घाटा कम होकर रहा ₹178 करोड़, शेयर ने लगाई 15% की छलांग

Ather Energy Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 851.1 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी की 12वीं सालाना आम बैठक 17 सितंबर को होने वाली है। एथर एनर्जी BSE, NSE पर मई 2025 में लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
Ather Energy का Q1 में रेवेन्यू 79 प्रतिशत बढ़ गया।

Ather Energy June Quarter Results: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत कम हो गया। यह 178.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले घाटा 182.9 करोड़ रुपये का था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 644.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 360.5 करोड़ रुपये से 79 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 851.1 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 551.3 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी की 12वीं सालाना आम बैठक 17 सितंबर को होने वाली है।

एथर एनर्जी BSE, NSE पर मई 2025 में लिस्ट हुई थी। इसका 2984.27 करोड़ रुपये का IPO 1.50 गुना भरा था। कंपनी के प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन, और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हैं। कंपनी का मार्केट कैप 14800 करोड़ रुपये हो गया है।


Ather Energy के शेयर ने हिट किया अपर प्राइस बैंड

एथर एनर्जी के शेयर में 4 अगस्त को बंपर तेजी है। BSE पर शेयर दिन में 20 प्रतिशत तक उछला और अपर प्राइस बैंड 416.70 रुपये को छू गया। हालांकि सर्किट नहीं लगा। यह लेवल शेयर का अब तक का रिकॉर्ड हाई भी है। रिकॉर्ड लो 287.30 रुपये है, जो 7 मई 2025 को देखा गया था। कारोबार बंद होने पर शेयर 15 प्रतिशत बढ़त के साथ 399.25 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। पिछले सप्ताह ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Ather Energy के शेयर के लिए "बाय" रेटिंग के साथ 458 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। HSBC ने "बाय" रेटिंग के साथ 450 रुपये का टारगेट सेट किया।

Dulux पेंट वाली Akzo Nobel India देगी ₹156 का स्पेशल डिविडेंड, अब तक का सबसे ज्यादा पेआउट; शेयर 2% उछला

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 04, 2025 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।