Adani Group ने 26 अगस्त (शुक्रवार) को ACC और Ambuja Cements के लिए ओपन ऑफर पेश कर दिए। 31,000 करोड़ रुपये के इस ओपन ऑफर के जरिए अडानी ग्रुप अंबुजा और एसीसी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 फीसदी शेयर खरीदेगा।
Adani Group ने 26 अगस्त (शुक्रवार) को ACC और Ambuja Cements के लिए ओपन ऑफर पेश कर दिए। 31,000 करोड़ रुपये के इस ओपन ऑफर के जरिए अडानी ग्रुप अंबुजा और एसीसी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 फीसदी शेयर खरीदेगा।
अडानी ग्रुप ने इस साल मई में इंडिया में Holcim Ltd के बिजनेसेज में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था। होलसिम स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इंडिया में -एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स- इसकी दो सूचीबद्ध कंपनियां थीं।
SEBI ने पिछले हफ्ते Adani Group को दोनों कंपनियों के लिए ओपन ऑफर पेश करने की इजाजत दे दी थी। पूरी तरह से सब्सक्राइब होने पर यह ओपन ऑफर 31,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। दो अलग-अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने ओपन ऑफर के लिए अपने लेटर ऑफ ऑफर्स सब्मिट किए हैं।
यह भी पढ़ें : Adani Group-NDTV deal: NDTV के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 15% चढ़ा
यह ओपन ऑफर अडानी फैमिली ग्रुप की मॉरीशस स्थित फर्म Endeavour Trade and Investment की तरफ से लॉन्च किया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और डोएचे इक्विटीज इंडिया इस ओपन ऑफर को मैनेज कर रही हैं। उनके मुताबिक, इस ओपन ऑफर में शेयरहोल्डर्स अपने शेयर 26 अगस्त से 9 सितंबर, 2022 के बीच टेंडर कर सकते हैं।
अडानी ग्रुप ने मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए प्रति शेयर 385 रुपये की दर से ओपन ऑफर पेश किया था। एसीसी के लिए प्रति शेयर 2,300 रुपये की दर से ओपन ऑफर पेश किया गया था।
अडानी ग्रुप और होलसिम के बीच शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट पूरा हो जाने के बाद यह ओपन ऑफर जरूरी हो गया था। Endeavour Trade and Investment का प्रमोटर Acropolis Trade and Investment Ltd है। यह कंपनी अडानी परिवार के कुछ सदस्यों की है।
अडानी ग्रुप ने 15 मई को होलसिम के इंडिया बिजनेस में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल करने का ऐलान किया था। उसने इसके लिए 10.5 अरब डॉलर की कीमत चुकाई थी। इसकी मौजूदा वैल्यू करीब 83,920 करोड़ रुपये है। इस डील के जरिए अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था।
अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स में 63.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी। अंबुजा की लोकल सब्सिडियरी में एसीसी शामिल है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड है।
26 अगस्त (26 अगस्त) को एसीसी का शेयर दोपहर में 0.14 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 2287.45 रुपये पर चल रहा था। Ambuja Cements के शेयर का प्राइस 1.33 फीसदी चढ़कर 402.45 रुपये पर चल रहा था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।