Adani Group News: गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अदाणी ग्रुप तेजी से सीमेंट सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। अब अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) संघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक सौदे के करीब पहुंच गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स इस सौदे का आज बुधवार 2 अगस्त को ऐलान कर सकती है। हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि संघी में कितनी फीसदी हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी खरीद रही है।
Sanghi की इस वैल्यू पर Ambuja Cements ने की डील
सूत्रों ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स ने यह सौदा संघी के 6 हजार करोड़ रुपये (72.9 करोड़ डॉलर) की एंटरप्राइज वैल्यू पर की है। पिछले हफ्ते ही एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि संघी को खरीदने की दौड़ में शामिल टॉप कंपनियों में अदाणी ग्रुप की कंपनी भी शुमार थी। अदाणी ग्रुप से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है जबकि संघी सीमेंट ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
Adani Group का फोकस सीमेंट सेक्टर पर
देश में सीमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट है और उसके बाद अदाणी ग्रुप का ही नंबर है। अदाणी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) और इसकी सब्सिडियरी एसीसी (ACC) पर मालिकाना हक है। इन दोनों सीमेंट कंपनियों की सालाना 6.5 करोड़ टन से अधिक सीमेंट बनाने की क्षमता है और इनके देश भर में एक दर्जन से अधिक प्लांट हैं।
अदाणी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने जून में कहा था कि सीमेंट पर उनका फोकस है और इसमें कई ग्रीनफील्ड अवसरों को तलाशने की योजना है। वहीं संघी की बात करें तो यह सीमेंट बनाने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। इसकी वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह सालाना 61 लाख टन सीमेंट बना सकती है।