Credit Cards

Adani Group News: 5 कंपनियों में प्रमोटर्स ने डाले ₹23000 करोड़, विदेशी निवेशकों ने हल्का किया इन शेयरों का वजन

Adani Group News: जून तिमाही में अदाणी ग्रुप की पांच कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। इसमें से एक कंपनी में तो विस्तार को लेकर जो निवेश योजना थी, वह अब पूरी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जून तिमाही में विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी हल्की की है। जानिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने का क्या मतलब है?

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। शेयरहोल्डिंग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक ग्रुप की पांच कंपनियों-अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन में प्रमोटर्स ने जून तिमाही में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश डाला। वहीं दूसरी तरफ एसीसी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी टोटल गैस, और अदाणी विल्मर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक स्वतंत्र एनालिस्ट अजय बोडके के मुताबिक प्रमोटर्स का कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाना शेयरों के लिए पॉजिटिव है क्योंकि यह दिखाता है कि प्रमोटर्स को कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर भरोसा है।

Ambuja Cements में निवेश योजना पूरी

अंबुजा सीमेंट्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी 3.59 फीसदी उछलकर 70.33 फीसदी हो गई है। अप्रैल में कंपनी ने खुलासा किया था कि अदाणी पावर ने कैपिसिटी विस्तार के लिए इसमें 8339 करोड़ रुपये निवेश किए थे। अक्टूबर 2022 में अदाणी परिवार ने 5 हजार करोड़ रुपये और फिर मार्च 2024 में 6661 करोड़ रुपये डाले थे। इस प्रकार कई राउंड में निवेश के जरिए अंबुजा सीमेंट्स में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना पूरी हो गई


इन कंपनियों में भी बढ़ाई हिस्सेदारी

ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 2.11 फीसदी बढ़कर 74.72 फीसदी पर पहुंच गई। जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों के 3,175 रुपये के औसत भाव के हिसाब से प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाने पर करीब 7,600 करोड़ रुपये खर्च किए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.15 फीसदी बढ़कर 57.52 फीसदी पर पहुंच गई और 1,788 रुपये के औसत भाव से इस खरीदारी पर 3,200 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे।

अदाणी पावर की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स ने 0.96 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब यह 72.71 फीसदी पर पहुंच गई। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.72 फीसदी बढ़कर 74.94 फीसदी पर पहुंच गई। जून तिमाही में शेयरों के औसत भाव के हिसाब प्रमोटर्स ने अदाणी पावर में अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 2,642 करोड़ रुपये और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए 1,917 करोड़ रुपये खर्च किए होंगे।

Adani

विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है। राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने एसीसी और अदाणी पावर में हिस्सेदारी हल्की की है। जीक्यूजी ने 244 करोड़ रुपये के अदाणी पावर के 34 लाख शेयर और 240 करोड़ रुपये के 35.73 लाख शेयर बेचे हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज में एफआईआई की हिस्सेदारी 14.41 फीसदी से घटकर 11.73 फीसदी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 17.49 फीसदी से घटकर 15.53 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 11.09 फीसदी से गिरकर 9.59 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 18.15 फीसदी से घटकर 16.91 फीसदी और एसीसी में 6.17 फीसदी से घटकर 5.64 फीसदी रह गई। अदाणी टोटल गैस, एनडीटीवी और अदाणी विल्मर में हिस्सेदारी हल्की कम हुई है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स 0.21 फीसदी बढ़ी है।

Adani 1

RVNL Shares: LIC और म्यूचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, अब 20 लाख से अधिक रिटेल शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में है शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।