Credit Cards

अदाणी ग्रुप के शेयरों में LIC और रिटेल इनवेस्टर्स का भरोसा बरकरार, निवेश पर नहीं पड़ा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर

Adani group Companies Share: मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, LIC ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी में मामूली इजाफा किया था। लेकिन रिटेल इनवेस्टर्स ने अदाणी ग्रुप की आठों लिस्टेड कंपनियों में जमकर निवेश किया है

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाई है लेकिन एक कंपनी में स्टेक घटाया है, जानिए कौन सी कंपनी है ये

Adani group Companies Share: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों पर LIC और रिटेल इनवेस्टर्स का भरोसा बरकरार है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट का फायदा लेते हुए निवेश बढ़ाया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। इसी मौके पर LIC ने इन कंपनियों में अपना स्टेक बढ़ाया है। अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कंपनियों के शेयरों में हेरफेर करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कॉरपोरेट गवर्नेंस पर भी सवाल उठाए थे।

मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, LIC ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी में मामूली इजाफा किया था। लेकिन रिटेल इनवेस्टर्स ने अदाणी ग्रुप की आठों लिस्टेड कंपनियों में जमकर निवेश किया है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में LIC का निवेश


सरकारी बीमा कंपनी ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश बढ़ाया है। जिन कंपनियों में LIC ने अपना इनवेस्टमेंट बढ़ाया है उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल शामिल है। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन में भी निवेश बढ़ाया है।

एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, मार्च तिमाही खत्म होने पर अदाणी ग्रीन एनर्जी में LIC की हिस्सेदारी 1.28 फीसदी से बढ़कर 1.36 फीसदी हो गई है। वहीं अदाणी टोटल में LIC का स्टेक 5.96 फीसदी से बढ़कर 6.02 फीसदी हो चुकी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज में LIC का स्टेक 4.23 फीसदी से बढ़कर 4.26 फीसदी हो चुकी है। मार्च तिमाही में LIC ने अदाणी एंटरप्राइजेज के 357,500 शेयर खरीदे थे। हालांकि इस दौरान LIC ने अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी कुछ घटाई है।

रिटेल इनवेस्टर्स ने भी दिखाया दम

रिटेल इनवेस्टर्स ने भी मौका का फायदा उठाया है। मार्च तिमाही में जब अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटे तो छोटे निवेशकों भी शेयर खरीदने में पीछे नहीं रहे। अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 8 में रिटेल निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

अदाणी एंटरप्राइज में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी काफी बढ़ी है। दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइज में रिटेल निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 1.86 फीसदी थी जो मार्च 2023 तिमाही में बढ़कर 3.41 फीसदी पहुंच गई। अदाणी पोर्ट में भी छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी 2.86 फीसदी से बढ़कर 4.10 फीसदी पहुंच गई।

रिटेल इनवेस्टर्स ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में भी जमकर खरीदारी की। इसमें छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी 1.06 फीसदी से बढ़कर 2.33 फीसदी पहुंच गई है। ठीक इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन में छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी 0.77 फीसदी से बढ़कर 1.36 फीसदी पहुंच गई।

NDTV के शेयरों में भी रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी मार्च तिमाही में बढ़ी है। अदाणी ग्रुप ने हाल ही में NDTV के शेयरों का अधिग्रहण किया था। NDTV के कुल शेयरों में में छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 5.52 फीसदी थी जो मार्च तिमाही में बढ़कर 7.23 फीसदी पहुंच गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।