Credit Cards

Adani Group Shares: अदाणी ग्रीन को एक्सचेंजों से बड़ी राहत, ग्रुप के इतने शेयरों की हो रही अतिरिक्त निगरानी

Adani Group Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क (ASM Framework) के पहले स्टेज के तहत रखने का फैसला किया गया है। यह फैसला 10 अप्रैल से लागू हो जाएगा। पिछले महीने 28 मार्च एनएसई-बीएसई ने अदाणी ग्रीन को लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज के तहत रखा था

अपडेटेड Apr 07, 2023 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group के दस स्टॉक्स घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं जिसमें से तीन पिछले साल ही इसमें शामिल हुए हैं। ग्रुप के दस में पांच स्टॉक ASM Framework में हैं।

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को एक्सचेंजों से बड़ी राहत मिली है। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अदाणी ग्रीन एनर्जी को लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क (ASM Framework) के पहले स्टेज के तहत रखने का फैसला किया गया है। यह फैसला 10 अप्रैल से लागू हो जाएगा। पिछले महीने 28 मार्च एनएसई-बीएसई ने अदाणी ग्रीन को लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज के तहत रखा था। यह फ्रेमवर्क के तहत अभी भी बना रहेगा यानी कि इसकी अतिरिक्त निगरानी जारी रहेगी लेकिन 10 अप्रैल से अब यह लोअर स्टेज में आ जाएगा।

क्या है ASM Framework

एएसएम फ्रेमवर्क के तहत ऐसे शेयरों को रखा जाता है जिसमें स्टॉक मैनिपुलेशन यानी इसके भाव और फंडामेंटल में फर्क की आशंका हो। इसके लिए कुछ पैरामीटर्स तय किए गए हैं जिसके आधार पर शेयरों को इस फ्रेमवर्क के तहत डाला जाता है। किसी शेयर को हाई-लो वैरिएशन, क्लाइंट कंसेट्रेशन, प्राइस बैंड हिट्स की संख्या, क्लोज-टू-क्लोज प्राइस वैरिएशन और प्राइस-अर्निंग रेश्यो (PE Ratio) के मानकों के आधार पर फ्रेमवर्क के तहत रखा जाता है। इसके तहत शेयरों को दो प्रकार की लिस्ट शॉर्ट टर्म एएसएम और लॉन्ग टर्म एएसएम में रखा जाता है। इसमें से शॉर्ट टर्म एएसएम में दो स्टेज होते हैं और लॉन्ग टर्म में चार स्टेज होते हैं। इसमें जैसे-जैसे स्टेज बढ़ते जाते हैं, शेयरों की ट्रेडिंग के लिए अधिक मार्जिन की जरूरत पड़ने लगती है।

एक महीने में Adani Group के शेयरों से GQG को मिला 100% रिटर्न, अब आगे ये है रुझान


Adani Group के कितने शेयर हैं इस फ्रेमवर्क में

अदाणी ग्रुप के दस स्टॉक्स घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं जिसमें से तीन पिछले साल ही इसमें शामिल हुए हैं। ग्रुप के दस में पांच स्टॉक एएसएम फ्रेमवर्क में हैं। अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी लॉन्ग टर्म एएसएम के पहले स्टेज में हैं। अदाणी पॉवर शॉर्ट टर्म एएसएम के पहले स्टेज में है। बाकी स्टॉक्स की एक्सचेंज अतिरिक्त निगरानी नहीं कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।