Adani Group Stocks: म्यूचुअल फंड धीरे-धीरे अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अपना निवेश कम कर रहे हैं, जो उनकी घटती दिलचस्पी का संकेत दे रहा है। म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल महीने के दौरान कुल मिलाकर अदाणी ग्रुप की 8 सूचीबद्ध कंपनियों के 1,160 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे। अप्रैल महीने के दौरान उन्होंने इन 8 में 7 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई। सबसे अधिक बिकवाली अदाणी एंटरप्राइजेज में हुआ, जिसमें म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 346 करोड़ रुपये से अधिक घटा दी। इसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स का स्थान रहा, जहां म्यूचुअल फंड मैनेजरों ने अपनी हिस्सेदारी क्रमश: 302 करोड़ रुपये और 241 करोड़ रुपये घटाई।
बाकी कंपनियों की बात करें तो, एसीसी में उन्होंने 124 करोड़ रुपये, अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 7.7 करोड़ रुपये और अदाणी टोटल गैस में 3.43 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस दौरान अदाणी पावर इकलौता शेयर रहा, जिसमें म्यूचुअल फंड ने मामूली रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और 102 करोड़ रुपये का निवेश किया।
इससे पहले मार्च में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था, जब अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ग्रीन एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों में म्यूचुअल फंडों ने बिकवाली की थी। फरवरी में भी, म्यूचुअल फंडों ने अदाणी ग्रुप की आठ कंपनियों में से लगभग 321 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी घटाई थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अदाणी समूह की कंपनियों को लेकर म्यूचुअल फंड्स के बीच सतर्कता अब भी बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका कारण केवल बाजार अस्थिरता नहीं, बल्कि गवर्नेंस को लेकर चिंता, ऊंचे वैल्यूएशन, रेगुलेटरी स्क्रूटिनी और सेक्टर-विशेष जोखिम हैं। इसका मुख्य कारण शेयरों में उतार-चढ़ाव को लेकर उनका इतिहास और वित्तीय पारदर्शिता को लेकर उठते सवाल हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उच्च वैल्यूएशन भी फंड मैनेजरों के लिए चिंता का एक मुख्य विषय बना हुआ है। अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर अपनी राइवल कंपनियों की तुलना में काफी ऊंचे प्राइस-टू-अर्निंग मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे हैं। फिलाहल ग्लोबल स्तर पर चुनौतीपूर्ण माहौल में फंड मैनेजर्स ऐसे स्टॉक्स को तरजीह दे रहे हैं जिनमें कम जोखिम और बेहतर कमाई की स्पष्टता हो।
इस बीच, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी के प्रतिनिधियों ने अमेरिका की ट्रंप सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की है। इन बैठकों में अदाणी ग्रुप के खिलाफ कथित रिश्वत मामले से जुड़े आपराधिक आरोपों को हटाने की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, ये बैठकें इस साल की शुरुआत से चल रही हैं और हाल के हफ्तों में इनकी गति और बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर यह बातचीत मौजूदा गति से आगे बढ़ी, तो अगले एक महीने में समाधान निकल सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।