Credit Cards

Adani Group के 10 में से 8 शेयरों में जोरदार तेजी, 3% उछला अदाणी पावर, जानें कारण

Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में गुरुवार 3 अगस्त को जोरदार तेजी देखी गई। ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 8 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी पावर के शेयरों में देखी गई

अपडेटेड Aug 03, 2023 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises के शेयर गुरुवार को 2.40% बढ़कर 2,532.55 रुपये पर बंद हुए

Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में गुरुवार 3 अगस्त को जोरदार तेजी देखी गई। ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 8 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखी गई, जो बीएसई पर 3.10 फीसदी बढ़कर 276 रुपये के भाव पर बंद हुआ। ग्रुप की दोनों सीमेंट कंपनियों- एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के शेयरों में भी गुरुवार को अच्छी तेजी देखी गई और ये क्रमश: 2.76 फीसदी और 2.44 फीसदी की तेजी देखी गई।

सीमेंट शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन में आई है, जब अंबुजा सीमेंट्स ने गुजरात की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रूीज (SIL) के अधिग्रहण का ऐलान किया है। अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली यह सीमेंट कंपनी, सांघी इंडस्ट्रीज में 56.74 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी SIL के प्रमोटर रवि सांघी और उनकी फैमिली से 114.22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। इस हिसाब से इस डील की वैल्यूएशन 5,000 करोड़ रुपये है।

अदाणी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में भी गुरुवार को 2.40 फीसदी की तेजी रही और यह 2,532.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में यह तेजी उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके रेवेन्यू में 38 फीसदी की गिरावट आई है।


यह भी पढ़े- Maruti Suzuki और L&T पर मॉर्गन स्टैनली ने जताया भरोसा, अपनी एशिया-पैसेफिक फोकस लिस्ट में किया शामिल

ग्रुप के बाकी शेयरों में, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 2.02% की तेजी के साथ 777 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 227.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर 0.52 फीसदी बढ़कर 655.55 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 0.23 फीसदी बढ़कर 792 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में रही और यह बीएसई पर 1.16 फीसदी बढ़कर 1,040 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके अलावा अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) का शेयर 0.92 फीसदी टूटकर 396.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।