ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने अपनी एशिया-पैसिफिक फोकस लिस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) को शामिल किया। वहीं इसने टाइटन कंपनी (Titan Co) को इस लिस्ट से निकाल दिया है। बता दें कि मॉर्गन स्टैनली की इस एशिया-पैसिफिक फोकस लिस्ट में जापान का स्टॉक मार्केट शामिल नहीं है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि उसने L&T और मारुति को ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स (GEM) के फोकस लिस्ट में भी शामिल किया गया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि वह भारत के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर बुलिश है और वह इंडस्ट्रियल्स सेक्टर पर अपनी 'ओवरवेट' रुख को बढ़ा रहा है। जबकि आईटी सेक्टर पर उसने अपने 'ओवरवेट' रुख को कम किया है।
मार्गन स्टैनली ने कहा कि देश की बढ़ती प्रति व्यक्ति आय का मारुति सुजुकी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स भी इसे लाभ दिलाएगा। कंपनी के नए सफल मॉडलों और प्राइस रेंस बढ़ाने की मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और SUV पर फोकस बढ़ाने से मार्केट शेयर में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 तक मारुति के मार्जिन में 9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सुजुकी-टोयोटा के साथ मारुति की पार्टनरशिप ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (ऑटो 2.0) के भविष्य के लिए अनुकूल स्थिति में है। उचित मूल्यांकन के बावजूद ऑटो वॉल्यूम, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी में सुधार की उम्मीद को देखते हुए, कंपनी के विस्तार की संभावना है।
भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी केवल 2,500 डॉलर है, जो चीन की 12,700 डॉलर से काफी कम है। हालांकि भारत की इस समय अधिकतर आबादी युवा है, जो देश को आर्थिक विकास की लंबी राह पर ले जाने की स्थिति में रखता है। मार्गन स्टैनली ने कहा कि भारत में आर्थिक परिस्थितियां ऐसे समय में मजबूत दिख रही है, जब चीन मंदी का सामना कर रहा है।
Morgan स्टैनली ने कहा कि भारत सरकार इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काफी जोर दे रही है। इस कैपिटल एक्सपेंडिचर का लर्सन एंड टुब्रो (L&T) को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।