Credit Cards

Tata Tech का कब आएगा IPO? ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव, जानें सारी डिटेल

टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 2 दशकों बाद अपना नया इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है

अपडेटेड Aug 02, 2023 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
Tata Technologies के शेयर करीब 100 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 2 दशकों बाद अपना नया इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 268 रुपये हो सकता है। यह भी दिलचस्प है कि ग्रे मार्केट में अभी से इसके शेयरों मजबूत मांग दिख रही है। कंपनी के शेयर करीब 100 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल एक सप्ताह के भीतर 84 रुपये से बढ़कर 100 रुपये हो गया है।

टाटा ग्रुप का इससे पहले 2004 में आईपीओ आया था। साथ ही यह टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन की नियुक्ति की बाद से भी यह ग्रुप का पहला आईपीओ है।

SEBI ने जिस दिन इस आईपीओ को मंजूरी दी थी, उसका दिन उसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 76 रुपये था। पिछले शनिवार यानी 29 जुलाई तक भाव बढ़कर 84 रुपये हो गया और रविवार 20 जुलाई से वे 100 रुपये तक चढ़ गई।


Bonanza Portfolio के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, राजेश सिन्हा ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने पिछले बारह महीनों का रेवेन्यू 3,983 करोड़ रुपये और मुनाफा 513 करोड़ रुपये बताया है। इस हिसाब से इसका अर्निंग प्रति शेयर ₹2.65 रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- Market outlook : सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर हुए बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इनकी चाल

उन्होंने कहा कि इसकी तुलना के लिए समान कारोबार वाली कंपनी साएंट (Cyient) को देखने की सलाह दी, जिसका पिछले बारह महीनों का रेवेन्यू 6,016 करोड़ रुपये है और वह फिलहाल अपने 46.52 रुपये के EPS के 23.5 गुना पर कारोबार कर रहा है।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने 9 मार्च 2023 को SEBI के पास आपीओ के लिए आवेदन जमा कराया था। यह पूरा आईपीओ ऑफर-फॉर-सेल है, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक करीब 9.571 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। जो शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, उसमें अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ शामिल हैं। अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी की 7.26 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि टाटा मोटर्स के पास कंपनी में 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है।

टाटा मोटर्स ने 8,11,33,706 इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। वहीं अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 97,16,853 इक्विटी शेयर बेचेगी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48,58,425 इक्विटी शेयर बेचेगा।

रिपोर्टों के मुताबिक, टाटा ग्रुप को आईपीओ से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में करीब 1 से डेढ़ महीने का वक्त लग सकता है। इसमें प्राइस बैंड का तय करना भी शामिल है। इसके बाद, कंपनी IPO की संभावित तारीखों का ऐलान करेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त के अंत या सितंबर 2023 के मध्य तक टाटा टेक का आईपीओ आने की उम्मीद की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।