Advance Agrolife IPO: एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का ₹193 करोड़ का IPO बोली के दूसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। दोपहर 2 बजे तक के NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,35,09,004 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 2,23,47,150 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, यानी यह आईपीओ 1.65 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए निर्धारित हिस्सा 3.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 96% वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कोटा 81% सब्सक्राइब हुआ।
एडवांस एग्रोलाइफ का आईपीओ पूरी तरह से 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसका ऊपरी प्राइस बैंड ₹100 प्रति शेयर निर्धारित है। जयपुर बेस्ड इस कंपनी ने 29 सितंबर को आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹57.76 करोड़ जुटाए थे। इस आईपीओ में 3 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से ₹135 करोड़ का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग होगी। इस पब्लिक इश्यू के एकमात्र लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स हैं, और इसके शेयर NSE तथा BSE पर लिस्ट होने है।
एडवांस एग्रोलाइफ कृषि से जुड़े एग्रो केमिकल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है जिसमें कीटनाशक, शाकनाशी, फफूंदीनाशक और पौधों के विकास के लिए प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का परिचालन राजस्व ₹502 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹25.6 करोड़ था।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए ग्रे मार्केट में भी पॉजिटिव संकेत मिले रहे है। InvestorGain के अनुसार, 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक एडवांस एग्रोलाइफ का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹9 था। इस GMP के अनुसार ₹100 के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹109 रहने की उम्मीद है। यानी यह प्रति शेयर फिलहाल करीब 9% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।