Credit Cards

Tech Mahindra के शेयर धड़ाम, Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म नहीं हैं एक सुर में

Tech Mahindra Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं। शेयरों की बात करें तो अभी यह वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित कमाई के मुकाबले करीब 18 गुना भाव पर है और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान इसे लेकर मिला-जुला है क्या सुधार की ग्रोथ पर इसकी फिर से रेटिंग करनी चाहिए या नहीं

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement

Tech Mahindra Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयर आज करीब 2% फिसल गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद इसके शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। नोमुरा और सीएलएसए इसे लेकर बुलिश हैं लेकिन दूसरी तरफ जेफरीज और मॉर्गन स्टैनले इसे लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अभी की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.62% की गिरावट के साथ ₹1459.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86% फिसलकर ₹1440.90 के भाव तक आ गया था।

कैसी रही Tech Mahindra की कारोबारी सेहत?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.5% गिरकर ₹1,195 करोड़ पर आ गया। हालांकि यह गिरावट पिछले साल की समान अवधि में जमीन की बिक्री के चलते वन टाइम गेन के चलते आई। इस दौरान आईटी कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.1% उछलकर ₹13,995 करोड़ पर पहुंच दया जिसे इसके बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल की मजबूती से सपोर्ट मिला। तिमाही आधार पर बात करें तो इसके शुद्ध मुनाफे में 4.7% और रेवेन्यू में 4.8% की तेजी आई। कंपनी ने हर शेयर पर ₹15 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर फिक्स की गई है।


क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सभी मोर्चे पर अच्छे परफॉरमेंस और तीन साल से चल रहे टर्नअराउंड में स्थिर ग्रोथ को देखते हुए इसे ₹1670 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने मार्जिन के मजबूत परफॉरमेंस और वित्त वर्ष 2027 में 15% के ईबीआईटी टारगेट के लक्ष्य को हासिल करने की संभावना में सुधार को देखते हुए इसे हाई-कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1695 कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ जेफरीज ने इसे ₹1270 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन और रेवेन्यू तो उम्मीद के मुताबिक ही रही लेकिन मुनाफे को फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से झटका लगा। जेफरीज को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में मजबूत डील हासिल करने से इसे सपोर्ट मिलेगा लेकिन वित्त वर्ष 2027 में ग्रोथ रिकवरी की संभावना नहीं दिख रही है। एक और ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इसे ₹1555 के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डील हासिल करने की स्पीड और मार्जिन में उछाल तो पॉजिटिव है लेकिन डील कंवर्जन की कमजोरी और मैक्रो लेवल पर चुनौतियों से ग्रोथ को झटका लग सकता है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

टेक महिंद्रा के शेयर पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को ₹1807.40 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 33.07% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1209.70 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

10% डिस्काउंट पर Rustomjee के शेयर! Keystone Realtors के प्रमोटर्स इस कारण बेच रहे हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।