Adani group stocks : अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 4 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना, अदाणी पावर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। साथ ही अदाणी ग्रीन 9 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। क्यों दौड़ रहे हैं अदाणी ग्रुप के शेयर यह बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि सेबी ने जांच के बाद गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है। इस बीच गौतम अदाणी ने कंपनी के आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा है कि क्षमता विस्तार पर अगले 5 सालों में 15-20 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। क्षमता विस्तार पर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
अदानी पावर में फुल एनर्जी
अदानी पावर में फुल एनर्जी देखने को मिल रही है। आज स्टॉक एक्स स्टॉक स्प्लिट के बाद ट्रेड कर रहा है। 10 रुपए के फेस वैल्यू के मुकाबले शेयर 2 रुपए में स्प्लिट हुआ है। अदानी पावर पर मॉर्गन स्टैनली भी बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2033 तक कैपेसिटी और EBITDA अनुमान में 2.5 गुना और 3 गुना की बढ़त होगी। इसने स्टॉक पर Overweight कॉल देते हुए 818 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
अदानी एंटरप्राइज में जोरदार उछाल
अदानी एंटरप्राइज में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। 30 सितंबर को PM मोदी नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। कंपनी की सब्सिडियरी यह एयरपोर्ट को चलाती है। शुरुआत में एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 2 करोड़ यात्री होगी। इस खबर के दम पर आज ये शेयर खूब भागा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज भी बुलिश
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी एंटरप्राइजेज पर 3,000 रुपये के टारगेट के साथ "buy" रेटिंग दोहराई है, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 25 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मुंबई को छोड़कर कंपनी द्वारा संचालित दूसरे हवाई अड्डों पर नए टैरिफ से आय में बढ़त होने की उम्मीद है, साथ ही वित्त वर्ष 2027-28 तक प्रति यात्री हवाई आय 1.5 से 2.5 गुना बढ़ने की संभावना है।
ब्लूमबर्ग की और रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ग्रीन एनर्जी के 1.41 मिलियन शेयर और अडानी टोटल गैस के 1.65 मिलियन शेयरों का ब्लॉक डील के जरिए ट्रांसफर हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।