Adani-Hindenburg Probe: सेबी को जांच के लिए मिल सकता है और समय, सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में छेड़छाड़ और नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इसकी जांच के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) को तीन महीने का और समय मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को यह कहा है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी अदालत ने सेबी की याचिका को सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया है। जानिए क्या है यह पूरा मामला

अपडेटेड May 12, 2023 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
करीब दो महीने पहले 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए जांच का आदेश दिया था। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दो महीने का समय दिया था।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में छेड़छाड़ और नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इसकी जांच के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) को तीन महीने का और समय मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को यह कहा है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी अदालत ने सेबी की याचिका पर 15 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया है। सेबी ने कोर्ट के पास याचिका दायर किया था कि उसे अडाणी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindeburg Case) पर जांच में छह महीने का अतिरिक्त समय दिया जाए। हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हालांकि ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था।

Adani Group : SEBI ने आरोपों की जांच के लिए मांगा 6 महीने का और समय, जानिए अदाणी ग्रुप ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SEBI कर रही हैं जांच


करीब दो महीने पहले 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए जांच का आदेश दिया था। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दो महीने का समय दिया था। हालांकि बाजार नियामक सेबी ने कुछ दिन पहले याचिका दायर कर छह महीने का या जितनी अवधि कोर्ट उचित समझे, उतना अतिरिक्त समय मांगा है। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे तीन महीने का समय मिल सकता है। वहीं कोर्ट ने एक और पैनल बनाने का आदेश दिया था जिसने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस पैनल का काम शेयरों की उठा-पटक के बीच निवेशकों के हित कैसे सुरक्षित रहें, इसके लिए जरूरी सुझाव देना था।

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल, दूसरी कमेटी ने मांगा और समय

क्या है ये पूरा मामला

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप के इनकार के बावजूद शेयर और बॉन्ड्स इस झटके को संभाल नहीं सके और धड़ाम से नीचे आ गिरे। इस मामले में 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का हित सुरक्षित कैसे रहे, इसे लेकर एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई जानी चाहिए जो जरूरी सुझाव दे। केंद्र भी सुप्रीम कोर्ट के इस प्रस्ताव पर सहमत थी। इस मामले में फिर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की अगुवाई में एक पैनल बना जिसने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी तो वहीं सेबी ने अपनी जांच रिपोर्ट के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।