Credit Cards

Adani Ports के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?

Adani Ports share price: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 15 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज गुरुवार को 5.5% तक की तेजी देखी गई।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयरों में आज गुरुवार को 5.5% तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1243.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयर लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,607.95 रुपये और 52-वीक लो 993.85 रुपये है।

क्या है APSEZ में इस तेजी की वजह?

इससे पहले अदानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदानी ने केरल के विझिनजाम पोर्ट पर MSC मिशेला के आगमन के बारे में ट्वीट किया, जो छह महीने से भी कम समय में पोर्ट पर डॉक करने वाला 100वां कमर्शियल जहाज था।


यह उपलब्धि पोर्ट की तेजी से बढ़ती कार्यक्षमता और APSEZ की प्रभावी प्रबंधन क्षमता को दिखाती है। करण अदानी ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि विझिनजाम पोर्ट कंपनी का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है, जो पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स में अत्याधुनिक तकनीक को लागू करने में लीडर है।

पिछले महीने के अंत में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की कि अदाणी ग्रुप और केरल सरकार के बीच एक पूरक रियायत समझौते (Supplementary Concession Agreement) पर हस्ताक्षर हुए हैं। विझिनजाम पोर्ट का दूसरा और तीसरा चरण 2028 के करीब आते-आते पूरा हो जाएगा और इसमें ₹10,000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा। नवीनतम विस्तार योजना से पोर्ट की क्षमता 30 लाख ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट तक पहुंच जाएगी।

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 15 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।