Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 29 जुलाई को कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के शेयरों को कई टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना के सामने आने के बाद आया है। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 1 अगस्त को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्पिल्ट की योजना पर विचार किया जाएगा।
अदाणी पावर 1 अगस्त को ही मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बचाया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ कंपनी की शेयर कैपिटल में बदलाव, यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन/स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों और संबंधित कानूनी/नियामक मंजूरी पर निर्भर होगा।"
दोपहर 2 बजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर 3.12 फीसदी की तेजी के साथ 588.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11.75 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
मार्च तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे?
अदाणी पावर के अगर मार्च तिमाही के नतीजों की बात करें तो, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी घटकर 2,599 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,737 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि रेवेन्यू में इस दौरान सालाना आधार पर पर 6.45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और यह 14,145 करोड़ रुपये रहा था।
पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 39% गिरकर 12,750 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, पूरे साल की इनकम 10% बढ़कर 54,503 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।