जून तिमाही में 48 गुना बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफान, 12% उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव

Paradeep Phosphates shares: पारादीप फॉस्फेट्स के शुद्ध मुनाफे में जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 4,726.4% का भारी उछाल आया और यह करीब 255.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 57.9 फीसदी बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
Paradeep Phosphates shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 38% की तेजी आ चुकी है

Paradeep Phosphates Shares: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी, पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी तक उछलकर 234.39 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह उछाल कंपनी के उम्मीद से बेहतर जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है।

पारादीप फॉस्फेट्स के शुद्ध मुनाफे में जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 4,726.4% का भारी उछाल आया और यह करीब 255.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.3 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही में 57.9 फीसदी बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,377 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान अधिक बिक्री के चलते उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।


ऑपरेटिंग मोर्चे पर बात करें तो, कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) जून तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 466 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 147 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.41 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 6.18 फीसदी रहा था।

दोपहर 1 बजे के करीब, पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 10.75 फीसदी की तेजी के साथ 220.59 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 38 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- स्मॉलकैप शेयरों में 9 दिनों से लगातार गिरावट, वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंता; जेन टेक और IEX के भाव 5% तक टूटे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 29, 2025 1:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।