Credit Cards

Adani Power Shares: 29% तक चढ़ सकता है अदाणी पावर का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने लगाया दांव, जानिए टारगेट प्राइस

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 19 सितंबर को 7 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने अदाणी पावर के शेयरों में पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 818 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
Adani Power Shares: मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अदाणी पावर की मीडियम टर्म में अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 19 सितंबर को 7 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने अदाणी पावर के शेयरों में पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 818 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह अदाणी पावर के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 29 प्रतिशत तक की उछाल की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अदाणी पावर भारत के कॉरपोरेट इतिहास में एक टर्नअराउंड की बेहतरीन मिसाल है। कंपनी ने ज्यादातर रेगुलेटरी मुद्दों का समाधान कर लिया है और कई वैल्यू-बढ़ाने वाले अधिग्रहण किए हैं।

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अदाणी पावर की मीडियम टर्म में अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है। इसे समय पर प्रोजेक्ट्स के पूरा होने और नए पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) जीतने से सपोर्ट मिलेगा।


ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2033 तक कंपनी की कैपेसिटी 2.5 गुना और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) तीन गुना तक बढ़ सकता है। वहीं, नए कोयला-आधारित पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) से निवेशकों का कंपनी की अर्निंग्स क्षमता पर भरोसा मजबूत होगा।

फिलहाल, अदाणी पावर के शेयर को कुल 5 एनालिस्ट्स कवर रहे हैं और इन सभी ने स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी हुई है। सुबह 9.40 बदजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर एनएसई पर 6.28 फीसदी की तेजी के साथ 671 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अ

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयरों में भी आज 19 सितंबर को तेजी देखने को मिली। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अदाणी ग्रुप और उसके शीर्ष अधिकारियों को हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर लगाए गए आरोपों के मामले में क्लीन चिट दे दी है। जांच में किसी तरह की कानून उल्लंघन, धोखाधड़ी, बाजार हेरफेर या इनसाइडर ट्रेडिंग की पुष्टि नहीं हुई। इसके चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक करीब 28.7% तक बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- Trading Ideas: बाजार की होप रैली के दौड़ में अनुज सिंघल से जानें कहां लगाए पैसा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।