Adani Power Shares: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, शेयरधारकों से मिली मंजूरी

Adani Power Shares: अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया जाता है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर शेयर पांच छोटे टुकड़ों में बंट जाएगी। अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह फैसला ई-वोटिंग के जरिए लिया गया, जो 6 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चला

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Adani Power Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 16% की तेज गिरावट आ चुकी है।

Adani Power Shares: अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया जाता है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर शेयर पांच छोटे टुकड़ों में बंट जाएगी। अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह फैसला ई-वोटिंग के जरिए लिया गया, जो 6 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चला।

कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट के तहत वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ देगी। अदाणी पावर ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अगस्त 2025 की बैठक में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने बताया कि वह रिटेल और छोटे निवेशकों की अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रही है। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ किया कि स्टॉक स्प्लिट से ऑथराइज्ड, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।


अदाणी पावर के तिमाही नतीजे

कंपनी का हालिया जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 15.5% घटकर 3,305 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,913 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 5.6 फीसदी घटकर 14,109 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही में 14,956 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान 8.22% घटकर 5,686 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तरह 6,195 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी 41.4% से घटकर 40.3% पर आ गया। हालांकि, मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में EBITDA 12.7% ज्यादा रहा। इसका कारण बेहतर मर्चेंट टैरिफ और घटे हुए फ्यूल कॉस्ट्स बताए गए।

शेयरों का हाल

दोपहर 2 बजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 611.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेज गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 700 अंक टूटा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 05, 2025 2:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।