Credit Cards

Adani stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी पर ब्रेक, NDTV 6% तक लुढ़का, Adani Enterprises 2% नीचे

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.83 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,833.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ग्रुप की एक और कंपनी NDTV के शेयरों में 12.30 बजे 5.50 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट थी। बहरहाल, कंपनी के शेयरों में अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 61.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में क्रमशः 4.12 पर्सेंट और 4.8 पर्सेंट की गिरावट थी

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 9:21 PM
Story continues below Advertisement
ग्रुप की एकमात्र कंपनी अदाणी टोटल गैस बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में 8 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिल रही है। इन शेयरों में 6 पर्सेंट तक की गिरावट है, जबकि शेयर बाजार में तेजी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) सूचकांक 21,000 को पार कर चुका है, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 69,888.33 की नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है।

दोपहार के कारोबार में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 1.83 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,833.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ग्रुप की एक और कंपनी NDTV के शेयरों में 12.30 बजे 5.50 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट थी। बहरहाल, कंपनी के शेयरों में अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 61.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) और अदाणी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy) के शेयरों में क्रमशः 4.12 पर्सेंट और 4.8 पर्सेंट की गिरावट थी। कंपनी के शेयरों में पिछले महीने 70 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports and SEZ) का शेयर 1.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,019.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बहरहाल, कंपनी का शेयरों में अपने निचले स्तर यानी 392 रुपये से तीन गुना बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।


अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) में 2 पर्सेंट तक गिरावट है, जबकि अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) और अदाणी पावर (Adani Power) में 3-3 पर्सेंट की गिरावट थी। ग्रुप की एकमात्र कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी। बीएसई में इस कंपनी का शेयर 0.09 पर्सेंट की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

हालांकि, पिछले कुछ सत्रों में अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर के आखिर में अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की जांच की मंशा को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही, अमेरिकी सरकार ने कॉरपोरेट फ्रॉड से जुड़े हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को सही नहीं पाया था। इन घटनाक्रम के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।