Adani Total Gas Share: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 16 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। इसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.75 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 684.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपये है।
अदानी टोटल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "ऐसी कमी पूरे CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) इंडस्ट्री में है। हालांकि इंडस्ट्री प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहा है, लेकिन कंपनी (अदाणी टोटल गैस) की प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही, कंपनी मौजूदा स्थिति की जांच कर रही है और कम एलोकेशन के प्रभाव को कम करने के लिए एंड कंज्यूमर्स के लिए खुदरा कीमतों को एडजस्ट करेगी। हालांकि, यह अपने कंज्यूमर्स को निर्बाध गैस उपलब्ध कराना जारी रखेगी।"
यह हालिया कटौती अक्टूबर में लगभग 16 फीसदी की पिछली कटौती के बाद की गई है। अदानी टोटल CGD कारोबार में लगी हुई है और घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और व्हीकल यूजर्स को प्राकृतिक गैस की सप्लाई करती है।
सिटी गैस कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अदानी टोटल गैस पर सोमवार को कारोबार में दबाव देखने को मिल सकता है। तीनों ही कंपनियों ने घोषणा की है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड से उनके घरेलू गैस आवंटन में 13-20% की कमी की गई है।
कैसे रहे Adani Total के तिमाही नतीजे
कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह 186 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में अदाणी ग्रुप की कंपनी का नेट प्रॉफिट 173 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू Q2FY25 में 12 फीसदी बढ़कर 1318 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY24 में यह 1179 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में EBITDA 313 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 8 फीसदी अधिक है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।