Adani Total Gas Share: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 16 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। इसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.75 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 684.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपये है।