Get App

Adani Total ने GAIL से गैस सप्लाई में 13% की कटौती की घोषणा की, फोकस में रहेंगे शेयर

Adani Total Gas Share Price: सिटी गैस कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अदानी टोटल गैस पर सोमवार को कारोबार में दबाव देखने को मिल सकता है। तीनों ही कंपनियों ने घोषणा की है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड से उनके घरेलू गैस आवंटन में 13-20% की कमी की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 4:19 PM
Adani Total ने GAIL से गैस सप्लाई में 13% की कटौती की घोषणा की, फोकस में रहेंगे शेयर
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है।

Adani Total Gas Share: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 16 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। इसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.75 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 684.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपये है।

Adani Total का बयान

अदानी टोटल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "ऐसी कमी पूरे CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) इंडस्ट्री में है। हालांकि इंडस्ट्री प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहा है, लेकिन कंपनी (अदाणी टोटल गैस) की प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही, कंपनी मौजूदा स्थिति की जांच कर रही है और कम एलोकेशन के प्रभाव को कम करने के लिए एंड कंज्यूमर्स के लिए खुदरा कीमतों को एडजस्ट करेगी। हालांकि, यह अपने कंज्यूमर्स को निर्बाध गैस उपलब्ध कराना जारी रखेगी।"

यह हालिया कटौती अक्टूबर में लगभग 16 फीसदी की पिछली कटौती के बाद की गई है। अदानी टोटल CGD कारोबार में लगी हुई है और घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और व्हीकल यूजर्स को प्राकृतिक गैस की सप्लाई करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें