Aditya Birla Fashion Stock Price: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर की कीमत में 22 मई को BSE पर 67 प्रतिशत की कमी देखी गई। हालांकि इसे वास्तव में गिरावट नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह किसी बुरी खबर या किसी निगेटिव डेवलपमेंट के चलते नहीं है। बल्कि इसलिए है क्योंकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) का डीमर्जर हो रहा है। इससे निकलने वाली एक अलग एंटिटी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (ABLBL) की शेयर बाजार में अलग से लिस्टिंग होगी। इस डीमर्जर को लेकर ABFRL के पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 22 मई 2025 रिकॉर्ड डेट है और शेयर का प्राइस एडजस्ट हुआ है।