PRAVESH GOUR, SWASTIKA INVESTMART
PRAVESH GOUR, SWASTIKA INVESTMART
निफ्टी 17300-17700 के अहम सप्लाई जोन के आसपास ट्रेड कर रहा है और एक तेज रैली के बाद हमें अब मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। बाजार का ओवर ऑल ट्रेड बुलिश बना हुआ है। ऐसे में 16900-16640 के आसपास मिलने वाली कोई गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका होगी। 17000 पर स्थित 200-DMA निफ्टी के लिए इटरमीडिएट सपोर्ट का काम कर रहा है।
बैंक निफ्टी भी 8000-38700 के अपने अहम रजिस्टेंस जोन के करीब दिख रहा है। इसमें भी अब हमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 37000-36700 पर पहला डिमांड जोन नजर आ रहा है जबकि 36400-36000 पर इसके लिए अगला बड़ा सपोर्ट जोन है।
अब बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों, आरबीआई की पॉलिसी और अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर बनी तनाव पर रहेगी। इसके अलावा नतीजों के मौसम के कारण स्टॉक स्पेशिफिक वौलेटिलिटी बनी रहेगी।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
JK Tyre and Industries: Buy | LTP: Rs 129.55 | इस स्टॉक में 118 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 145 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Vedant Fashions: Buy | LTP: Rs 1,242.55 | इस स्टॉक में 1,130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Balaji Amines: Buy | LTP: Rs 3,768.85 | इस स्टॉक में 3,400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,350 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।