02 अगस्त को बाजार काफी ज्यादा वोलेटाइल रहा। पिछले 4 कारोबारी सत्रों की जोरदार रैली के बाद कल के कारोबार में बाजार आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर मामूली बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कल लगातार 5वें दिन बाजार में बढ़त रही। चुनिंदा बैंकों , ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं टेक्नोलॉजी, चुनिंदा फाइनेंशियल और मेटल स्टॉक दबाव में रहे थे।
सेंसेक्स कल 20.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 58,136.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.50 अंक यानी 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 17,345.50 के स्तर पर बंद हुआ। कल निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर डोजी जैसे अनिश्चितता वाले फॉर्मेशन से मिलता-जुलता है।
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और बाजार की ब्रेथ भी अच्छी है। कल के कारोबार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स कल सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए थे। लेकिन मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के फैसले के पहले बाजार में बढ़ रही वोलैटिलिटी चिंता का विषय है। कल India VIX 5.97 फीसदी बढ़कर 18.53 के स्तर पर बंद हुआ था।
कल के कारोबार में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक Nazara Technologies में 10.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 702.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Indigo Paints 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1,549.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि Yes Bank 12.5 फीसदी की मजबूती के साथ 17.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है 5paisa.Com के रुचित जैन की सलाह
Nazara Technologies-इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत बने हुए हैं। लेकिन इस तेजी को पुलबैक ही माना जाएगा। नियर टर्म में यह स्टॉक हमें 800 रुपये तक जाता नजर आ सकता है। स्टॉक के लिए नीचे की तरफ 645-600 रुपये का सपोर्ट है।
Indigo Paints- लिस्टिंग के बाद से ही इस शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है लेकिन हाल ही में इस स्टॉक में खरीदारी लौटती दिखी है। अब ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 1770 रुपये पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर यहां अपनी पोजिशन हल्की कर लें। स्टॉक के लिए 1400 रुपये के आसपास इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।
Yes Bank- मंगलवार के कारोबार में अच्छी खबरों के दम पर इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। अब ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए अगला रजिस्टेंस 18.50 रुपये और फिर उसके बाद बड़ा रजिस्टेंस 20.70 रुपये पर नजर आ रहा है। इन स्तरों की तरफ जाते समय इस स्टॉक में अब ट्रेडरों की तरफ से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। ऐसे में एक मजबूत स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग की सलाह होगी। नीचे की तरफ इसके लिए 15-15.50 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)