ABB कॉनकॉल: मैनेजमेंट ने आगे के ग्रोथ को लेकर जताया भरोसा, शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी

ABB share price : तीसरी तिमाही में ऑटोमेशन के कुछ ऑर्डर चौथी तिमाही में चले गए हैं। क्लाइंट्स की तरफ से देरी की वजह से ऑर्डर चौथी किमाही में गए हैं। तीसरी तिमाही में अन्य खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। ग्रुप मैनेजमेंट फीस और वारंटी कॉस्ट से लागत बढ़ी है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
नोमुरा ने ABB पर न्यूट्रल कॉल देते हुए 8,260 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के EBITDA मार्जिन मजबूत रहे हैं

ABB Stock price : तीसरी तिमाही में ABB के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। नतीजों के बाद कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने कंपनी की आगे ग्रोथ को लेकर भरोसा नजर आ रहा है। इसी वजह से आज शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी है। कारोबारी सत्र के अंत में आज ये शेयर 228 अंक यानी 3.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 7132.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। आज इंट्राडे में इसने 6,935 रुपए का लो और 7,438.50 रुपए का आई छुआ। स्टॉक का वॉल्यूम 2,177,411 शेयर और मार्केट कैप 151,151 रुपए रहा।

ABB: कॉनकॉल की बड़ी बातें

कॉनकॉल की बड़ी बातें बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि ऑर्डर बुक में बड़े ऑर्डर्स की संख्या बढ़ी है। बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स की भागीदारी बढ़ी है। Q2 में बेस ऑर्डर में मोमेंटम जारी है। डाटा सेंटर्स से अच्छे डिमांड मिल रहे हैं। पहले के मुकाबले डिमांड में बढ़ोतरी दिखी। कंपनी का कहना है कि अगले 3-4 तिमाहियों में कारोबार के लिए अच्छे मौके हैं।


एग्जीक्यूशन में तेजी बाकी

आज की कॉनकॉल में कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि बड़े ऑर्डर एग्जीक्यूशन में मोमेंटम आना बाकी है। Q2FY24 में बड़े कॉन्ट्रैक्ट से Q2FY25 ऑर्डर बुक कम रही है।

मार्जिन पर असर

तीसरी तिमाही में ऑटोमेशन के कुछ ऑर्डर चौथी तिमाही में चले गए हैं। क्लाइंट्स की तरफ से देरी की वजह से ऑर्डर चौथी किमाही में गए हैं। तीसरी तिमाही में अन्य खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। ग्रुप मैनेजमेंट फीस और वारंटी कॉस्ट से लागत बढ़ी है। पिछले साल की इसी तिमाही में मिले बड़े ऑर्डर के कारण मोशन ऑर्डरबुक कम दिख रही है।

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद, जानिए 6 नवंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

ABB पर नोमुरा

नोमुरा ने ABB पर न्यूट्रल कॉल देते हुए 8,260 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के EBITDA मार्जिन मजबूत रहे हैं। कमजोर एक्जीक्यूशन के बावजूद मार्जिन अच्छे रहे हैं। तीसरी तिमाही में आय अनुमान से बेहतर रही है। कंपनी की आय 5 फीसदी बढ़ी है। हालांकि आय के 11 फीसदी घटने का अनुमान था। दूसरी तिमाही में ऑर्डर इनफ्लो 11 फीसदी बढ़कर 3,340 करोड़ रुपए रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 05, 2024 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।