M-cap: इस महीने दिसंबर में घरेलू स्टॉक मार्केट में उठा-पटक के बीच भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9 फीसदी बढ़ गया। यह दुनिया के दस सबसे बड़े इक्विटी मार्केट में सबसे अधिक उछाल रहा। सिर्फ भारतीय मार्केट के ही संदर्भ में बात करें तो तीन साल में यह सबसे तेज उछाल है और लगातार चार महीनों की गिरावट के बाद इस महीने दिसंबर में भारतीय कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक इस तेज उछाल के साथ अब भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 4.93 ट्रिलियन डॉलर यानी कि 420.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट आई जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट आई।